Sambhal पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों के मकान पर ढोल नगाड़ों के साथ नोटिस किया चश्पा
संभल। शुक्रवार को संभल सदर कोतवाली पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ तथा उनके मकान पर ढोल नगाड़े बजाकर नोटिस चश्मा किया उसके बाद ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए जिसमें उनको भी अवगत कराया गया और काफी संख्या में एकत्रित लोगों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक मुनादी को सुना नोटिस चस्पा करने गए चौकी प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि अभियुक्त शहराज मेराज पुत्र मुनाजिर काफी समय से फरार चल रहे हैं और उनके खिलाफ मुकदमा 114 / 25 धारा 110 बी एन एस में पंजीकृत किया गया है और न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है कि उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिसके आधार पर आज हमने उनके मकान पर नोटिस चश्मा किया है और सभी से अपील की गई है की इन भगोड़े अभियुक्तों की जिसे भी सूचना मिले वह थाना कोतवाली संभल को अवगत करायें।
Oct 20 2025, 15:54