हेमंत सरकार ने पिछड़ा समाज से किया 'विश्वासघात', आरक्षण पर तोड़ा वादा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू का तीखा हमला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जमशेदपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में झारखंड की झामुमो-कांग्रेस-राजद ठगबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने पिछड़ा समाज से किए गए वादे को तोड़ा है और आरक्षण के मुद्दे पर विश्वासघात किया है।
प्रमुख आरोप और आलोचना
आदित्य साहू ने कहा कि गठबंधन सरकार राज्य की लगभग 50% आबादी वाले पिछड़ा वर्ग की भावनाओं के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है।
वादे से मुकर गई सरकार: उन्होंने याद दिलाया कि झामुमो और कांग्रेस ने 2024 विधानसभा चुनाव और इंडी गठबंधन के संयुक्त संकल्प पत्र में पिछड़ा समाज को 27% आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादे से मुकर गए।
आरक्षण पर 'ठगबंधन': साहू ने कहा कि 14 अक्टूबर को जब ट्रिपल टेस्ट के आधार पर नगर निकाय चुनावों में आरक्षण निर्धारण का समय आया, तो हेमंत सरकार मात्र 14% आरक्षण पर ही रुक गई। यह स्पष्ट करता है कि सरकार की नीति और नीयत में भारी अंतर है।
लगातार अनदेखी: उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले पंचायत चुनाव भी पिछड़ा समाज को आरक्षण दिए बिना ही करा दिए गए थे, और न्यायालय के निर्देश के बाद ही ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की गई।
कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कांग्रेस पर मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डालने और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा न देने का आरोप लगाया।
भाजपा का पक्ष और केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ
आदित्य साहू ने दावा किया कि भाजपा ने हमेशा पिछड़ा समाज को सम्मान दिया है:
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पिछड़ा समाज से आते हैं और मोदी सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया।
केंद्र सरकार में दर्जनों मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं, जो इस समाज के प्रति सम्मान और सहभागिता का प्रतीक है।
सरकार पर धोखा देने का आरोप
अंत में, आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के सभी समाजों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, "आज न आदिवासी खुश हैं, न दलित, न पिछड़ा समाज, न सवर्ण समाज। न युवा वर्ग प्रसन्न है, न महिलाएं, न किसान और मजदूर।" उन्होंने दावा किया कि सरकार हर वर्ग के विश्वास को तोड़ चुकी है और इसका जनविरोधी चेहरा अब उजागर हो चुका है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।




















Oct 18 2025, 09:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k