छात्र पर अज्ञात लोगो ने चाकू से किया हमला छात्र गम्भीर रूप से घायल।
![]()
सीएचसी अस्पताल कोरांव ने छात्र का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल स्वरूपरानी के लिए रेफर।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र में सोमवार दोपहर छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।छात्र स्कूल ने विद्यालय से अपने घर जा रहा था।रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया।छात्र के रुकते ही आरोपियो ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और छात्र को इलाज के सीएचसी कोरांव भेजवाया गया जहां पर अस्पताल के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।स्थानीय पुलिस ने जांच में जुटी हुई है।प्राप्त जानकारी अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के भलुहा गांव निवासी संस्कार शुक्ल पुत्र विनय शुक्ल उम्र लगभग 17वर्ष ने स्थानीय गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज कोरांव में कक्षा10वी का छात्र है।रोज की तरह सोमवार सुबह को भी वह विद्यालय गया था स्कूल से लौटते वक्त रास्ते में छात्र को रोककर अज्ञात लोगो ने हमला किया।छात्र के गले और कंधे पर गम्भीर चोटे आई वह चीखते हुए सड़क किनारे लहूलुहान होकर गिर पड़ा दोनो हमलावरो ने हमले के बाद मौके से भाग निकले।रहगीरो ने खून से लथपथ छात्र को देखा तो सन्न रह गए।घटना की जानकारी जैसे ही परिजनो को मिली तो घर के परिजन अस्पताल पहुंच गए और बेटे की हालत देख कर पिता ने विलखते रहे और माता बेसुध हो गई।सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जांच में जुट गए है वही जानकारी मिलते ही एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंच कर परिजनो को हमलावरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल।
Oct 13 2025, 19:28