सपाइयो ने लेडियारी व खीरी मे मनाया लोहिया का पूण्यतिथि।
![]()
लोहिया के सिधान्तो की प्रतीक है समाजवादी पार्टी-राजेश पाण्डेय।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के लेडियारी व खीरी में समाजवादी पार्टी ने डॉ.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई।सपा नेताओ ने लेडियारी बजार बिष्णु केशरी के नेतृत्व मे तथा खीरी में विजय के आवास पर बैठक कर समाजवादी चिन्तक डॉ.राममनोहर लोहिया के पूण्यतिथि तथा संघर्षों को याद किया गया।वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापुरुषो को याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने की जरूरत है आज समाजवादी पार्टी उनके पद चिन्हो की प्रतीक है पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इन्द्र दमन भूर्तिया ने लोहिया के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यह उनके संघर्ष की ही पहचान समाजवादी पार्टी है जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने लोगो का आभार प्रगट करते हुए कहा कि 2027 मे अखिलेश को मूख्यमंत्री बनाने पर ही लोहिया को सच्ची श्रद्धाजलि होगी।इस अवसर पर माशूक अहमद राधेश्याम यादव बद्री यादव जिला सचिव विनय सोनकर ने डॉ.राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।विनय सोनकर ने कहा कि सरकार महापुरुषो के सिधान्तो से भटक गई है आज गरीब किसान मजदूर ब्यापारी युवा सरकार के गलत नितियो से परेशान है और अपने आप को भाजपा सरकार मे ठगा हुआ महसूस कर रहे है वही कहा कि मौजूदा सरकार झूठ बोलने वालो की सरकार है।
वही विनय सोनकर ने अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने पर ही उत्तर प्रदेश का विकास सम्भव है जिससे हमारे छात्र छात्राओं को नौकरी और किसान मजदूर व्यापारियो युवाओ के साथ न्याय हो सके।इस बैठक में प्रमुख रूप से शिवदानी पाल बिजय केशरी शफात अली राष्ट्रीय सचिव मजदूर सभा रवि मिश्रा बृजेश भूर्तिया मंगला कोल हीरा लाल चौहान कालिका प्रसाद संकर चौहान सम्भू केसरी बाबू लाल आदिवासी मोहन सिंह धनंजय सिंह रमेश सिंह अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Oct 13 2025, 18:34