महापौर ने कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृष्टिगत यमुना नदी के घाटो का किया निरीक्षण
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृश्टिगत यमुना नदी स्थित घाटो काली घाट मौजगिरी बाबा नये पुल के नीचे का घाट गऊघाट बलुआघाट राम घाट संगम नोज दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त राम सक्सेना अवर अभियन्ता रूद्रसेन जायसवाल नीरज गुप्ता सतीश केसरवानी पार्शदगण उपस्थित रहे।सभी घाटों पर काफी मात्रा में बाढ़ की मिट्टी थी जिसे नगर निगम द्वारा हटाते हुये सभी घाटों को स्नान योग्य बनाया जा रहा है।जिससे कार्तिक माह में प्रतिदिन स्नान करने वाले स्नानार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके अतिरिक्त घाट पर स्थित घाटिया पंडों व स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि घाट के आस पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है तथा प्रत्येक वर्श की भॉति पेयजल शौचालय व चेजिंग रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्शो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे घाट को नहाने योग्य तैयार कराना समुचित सफाई चूने का छिड़काव फागिंग घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण की व्यवस्था आदि।उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
Oct 10 2025, 19:14