स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह मार्गदर्शक व प्रेरणा के स्तम्भ-श्रीवास्तव
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाज सुधारक स्वर्गीय सरदार भूपेन्द्र सिंह की 11वी पुण्यतिथि पर नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा सामूहिक अरदास कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही उनके निवास स्थान पर विभिन्न समाजसेवी गंगा भक्त समाज से जुड़े हुए आदि समुदाय ने उनके नाम से रखे सभागार में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व जीवन वृत्त पर व्याख्यान कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे उनके दरबार से कोई भी भूखा प्यासा नहीं जा सकता था हमने कई वर्ष उनके साथ बराबर बैठ कर देखा कि समाज मैं फैल रही सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ काफी कुछ करने का जज्बा उन में था ऐसे सामाजिक व्यक्तित्व से बराबर प्रेरणा मिलती है स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह सामाजिक विचारधारा से भरे हुए व्यक्ति थे उनके साथ बैठकर व्यक्ति अपना दुख भूल जाता था क्योंकि इतने प्रेरणादायक बाते करते थे।कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने आगे सम्बोधन में कहा कि उनके सामने बैठा व्यक्ति उल्लास से भर जाता था हरकीरत सिंह व पतविंदर सिंह को देखकर उनके विचारधारा व उनके व्यक्तित्व का पता चलता है।मानस रामलीला समिति के उपाध्यक्ष राजेश थापा ने कहा कि स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह के गुणों का वर्णन करना कठिन है क्योंकि सामाजिक धार्मिक मानव कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।परमिंदर सिंह बंटी ने कहा कि सामाजिक कार्य को कैसे करना है गरीबों का उत्थान कैसे हो हम जो भी कार्य कर रहे हैं यह स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह की ही प्रेरणा और मार्गदर्शन का बदौलत सामाजिक उत्थान के कारण हमारे द्वारा सम्पन्न हो रहे हैंl धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह गरीबो शोषित पीड़ित समाज के उत्थान के लिए चिंतन मगन रहते थे कि उत्थान के लिए कौन-कौन से सामाजिक कार्य किए जाएं बराबर चर्चा कर उस पर कार्य भी उन्होंने बहुत सुन्दर ढंग से किए हैं जिसके कारण हम सब उन्हें याद कर गर्व महसूस कर रहे है।श्रद्धांजलि सभा में उनकी धर्मपत्नी दलजीत कौर ने सबका धन्यवाद किया सभा में पुत्र पुत्रियों सहित समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित थे।
Oct 10 2025, 18:51