*कन्नौज : 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए दिशा निर्देश*
![]()
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज। जिले में रविवार को होने जा रही लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 , 12 अक्टूबर को होनी वाली आगामी परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 रविवार को दो पाली प्रथम पाली प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक निर्धारित हैं। प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से 08ः45 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 01 बजे से 01ः45 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिल सकेगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। जनपद में कुल 06 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली व द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, जिसमें 06 सेक्टर मस्ट्रिट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। परीक्षा में कुल 2400 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगें।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, टैबलेट, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर फोन, कलाई घडी, एटीएम कार्ड, कोई विद्युत सामग्री या तार, कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणी ग्राफ, रूल्स आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लेकर परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार व कन्ट्रोल रूम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। सम्पूर्ण परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी। प्रत्येक पाली के लिये अलग-अलग कलर के डेस्क स्लिप चस्पा होगी। उन्होनें सेक्टर मस्ट्रिट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि परीक्षा तैयारियों का पहले से भ्रमण कर लिया जाये। परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर, ईंधन, इन्वर्टर/जनरेटर, शौचालय आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होनें कहा कि परीक्षा में लगें सभी अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, परीक्षा कराने में सावधनी बरतें, कहीं किसी भी प्रकार की चूक नहीं होना चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेट व उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, डिप्टी कलेक्टर अवीनाश कुमार गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



















Oct 10 2025, 14:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k