/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *कन्नौज में राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया "यूपी मेगा ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला" का शुभारंभ* Kannuaj
*कन्नौज में राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया "यूपी मेगा ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला" का शुभारंभ*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज में “यूपी मेगा ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण ने मेले में लगाए गए स्वदेशी उत्पादों से संबंधित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रानी देवी द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित दीपों की सराहना की। इस दौरान रानी देवी ने मंत्री जी से निवेदन किया कि यदि उन्हें मिट्टी पीसने की मशीन एवं विद्युत चालित दीप निर्माण मशीन उपलब्ध हो जाए तो उनके कार्य में और सुविधा होगी। इस पर मंत्री असीम अरुण ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यक फार्म भरवाकर यथाशीघ्र मशीन उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री असीम अरुण ने अन्न (मिलेट्स) से निर्मित उत्पादों की भी खरीदारी की तथा उत्पादकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिस प्रकार नोएडा में मेगा शो का आयोजन किया गया, उसी तर्ज पर जनपद स्तर पर भी स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज में 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को मंच प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रत्येक दिवस स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय परंपरा, संस्कृति एवं लोककला को नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने मंत्री जी सहित उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर परपार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उपजिलाधिकारी सदर वैशाली, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कन्नौज : 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए दिशा निर्देश*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में रविवार को होने जा रही लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 , 12 अक्टूबर को होनी वाली आगामी परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 रविवार को दो पाली प्रथम पाली प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक निर्धारित हैं। प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से 08ः45 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 01 बजे से 01ः45 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिल सकेगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। जनपद में कुल 06 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली व द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, जिसमें 06 सेक्टर मस्ट्रिट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। परीक्षा में कुल 2400 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगें।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, टैबलेट, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर फोन, कलाई घडी, एटीएम कार्ड, कोई विद्युत सामग्री या तार, कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणी ग्राफ, रूल्स आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लेकर परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार व कन्ट्रोल रूम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। सम्पूर्ण परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी। प्रत्येक पाली के लिये अलग-अलग कलर के डेस्क स्लिप चस्पा होगी। उन्होनें सेक्टर मस्ट्रिट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि परीक्षा तैयारियों का पहले से भ्रमण कर लिया जाये। परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर, ईंधन, इन्वर्टर/जनरेटर, शौचालय आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होनें कहा कि परीक्षा में लगें सभी अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, परीक्षा कराने में सावधनी बरतें, कहीं किसी भी प्रकार की चूक नहीं होना चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेट व उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, डिप्टी कलेक्टर अवीनाश कुमार गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कन्नौज पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, मुख्य हत्यारोपी साहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। पुलिस ने मंगलवार को एक सनसनी खेज हत्या की वारदात का खुलासा किया है। जिसमे मुख्य हत्यारोपी साहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 05.अक्टूबर 2025 को एक युवक की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे 179 किमी0 के पास सर्विस रोड के पास फेकनें की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अभियुक्तगण 1-मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता नि0 कचहरी टोला थाना व जनपद कन्नौज, 2-मुहीन पुत्र सफरूद्दीन नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज, 3-याकूब पुत्र इशहार नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद, 4- एक बाल अपचारी को आज 07 अक्टूबर 2025 को एक्सप्रेस-वे पुलिया बहद क्षेत्र ग्राम गोवा थाना तालग्राम 181 किमी0 के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यू0पी0 74 एन 4900,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्व थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0-284/25 धारा-61(2) 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आपको बताते चले कि 05 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत तैनात डॉयल 112 पीआरवी कन्नौज पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 179.5 KM के नीचे सर्विस रोड के पास एक युवक के शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर थाना तालग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां जांच से अज्ञात शव की पहचान सुमित राठौर पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला पकरिया टोला बालामपुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के रूप में हुई।

शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया एवं उक्त संबंध में 06 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम पर मृतक के जीजा/वादी रामरूप राठौर पुत्र स्वर्गीय बाबूराम राठौर निवासी मोहल्ला मौसमपुर मौरारा मकरंदनगर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तालग्राम पर मुकदमा संख्या 284/2025 धारा 61(2)/103(1) BNS बनाम अभियुक्तगण मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी मोहल्ला कचहरी टोला थाना कन्नौज जनपद कन्नौज, मुहीन पुत्र सफरुद्दीन, याकूब पुत्र इशहाक, एक बालअपचारी समस्त निवासीगण मोहल्ला हाजीगंज खुर्द थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने अभियुक्तों से की पूछताछ

अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि वह गांजा बेचने का कार्य करता है, मृतक सुमित राठौर द्वारा पूर्व में उसे कई बार गांजे के साथ पुलिस द्वारा पकडाया गया, जिससे परेशान होकर मैने अपने लेबर मुहीन जो मेरी सीमेन्ट गिट्टी मिक्सिंग मशीन का चालक है, से कहा कि मै तुम्हें दो लाख रूपये दूंगा तुम सुमित राठौर का रास्ते से हटा दो ।

इस पर मुहीन ने अपने दो साथियों को तैयार किया, चूंकि मृतक सुमित राठौर और मुहीन आपस में दोस्त थे, जो पहले साथ में लेबर कार्य किये थे, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मुहीन ने मृतक सुमित राठौर से आगरा चलने के लिए कहा, इस पर मृतक सुमित राठौर आगरा चलने के लिए तैयार हो गया, योजना के तहत मनीष राठौर द्वारा एक स्विफ्ट कार डीजल की टंकी फुल करा कर मुहीन को 12 बजे दे दी थी, योजना के अनुसार मुहीन अपने 02 साथी याकूब व बाल अपचारी के साथ मृतक सुमित राठौर को आगरा घुमाने की बोलकर ले गये और रास्ते में उसे गांजा का नशा कराया, जब मृतक को नशा हो गया तो मुहीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित राठौर का रस्सी से गला गोंट कर हत्या कर दी, और साक्ष्य मिटाने के लिए सुमित राठौर की लाश को एक्सप्रेस वे कि किनारे फेंक दिया।

मनीष गुप्ता ने अपने आप को बचाने के लिए योजना के तहत घटना वाले दिन ही शाम को दिल्ली चला गया, जिससे पुलिस उस पर शक न करें।

कन्नौज जिले के गुगरापुर स्वास्थ्य केन्द्र को मिलेगा नया रूप, राज्य मंत्री असीम अरुण ने विधायक निधि से दिए ₹17.57 लाख

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जनपद के ग्राम गुगरापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने अपने विधायक निधि से केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 17.57 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। राज्य मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी, कन्नौज को निर्देश दिए हैं कि धनराशि का उपयोग स्वास्थ्य केन्द्र की अधोसंरचना, उपकरणों और आवश्यक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण में किया जाए।कार्यों की जिम्मेदारी यू.पी. सिडको, कन्नौज को सौंपी गई है, जिससे कार्य पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरे हो सके।

'ग्राम्य स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना ही प्राथमिकता'

राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक निधि के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्रों को सशक्त बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता, प्रसूति सेवाएं, जांच उपकरण और मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ

राज्य मंत्री की यह पहल गांवों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और ठोस कदम है। इस निर्णय से गुगरापुर और आसपास के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

बरेली हिंसा को लेकर सामने आया मंत्री असीम अरूण का बयान, कहा यह योगी जी का राज है यहां पर कानून सबके लिए समानरूप से लागू होता है

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज में मंत्री असीम अरूण ने बरेली हिंसा को लेकर कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। वैसे तो भारत में धर्म की स्वतन्त्रता में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी है लेकिन अगर कोई भी कहीं भी जुलूस निकालना शुरू कर दे। आयोजन करना शुरू कर देगा तो कठिनाइयां होंगी और इस प्रकरण में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बरेली में तौकीर रजा द्वारा एक जुलूस निकालने की कोशिश की गई।

मुझे इस बात की खुशी है कि पुलिस ने इसको तत्काल रोका और साथ-साथ तौकीर रजा और उसके साथी उन्होंने साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की। कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। उनके खिलाफ हमारी सरकार कठोरता से कार्यवाही कर रही है कोई भी ऐसा अगर दोबारा करेगा तो इससे भी ज्यादा कठोरता से कार्यवाही होगी। किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था से खिड़वाड़ करने का कोई मौका नही दिया जाएगा।

यह अपराध और उसकी न्याय व्यवस्था की बात है, जिन लोगों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने हांथ में लिया गया, लकड़ी की गई, वह सब वीडियो है, प्रमाण है, फोटो है, और उन सब लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, काफी कार्यवाही हो चुकी है, लेकिन एक भी व्यक्ति बचेगा नही जिससे कि दोबारा इनके या किसी और के मन में यह भाव नही आना चाहिए कि वह कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर सके। यह योगी जी का राज है यहां पर कानून सबके लिए समानरूप से लागू होता है। इस बार भी होगा और आगे भी।

*सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में किया जोरदार प्रदर्शन, खाद की किल्लत और आलू के कम दाम को लेकर

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज । कन्नौज जिले में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आलू के दाम और हो रही खाद की किल्लत को लेकर पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला ।

बताते चले की सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह आज कन्नौज पहुंची और उन्होंने पार्टी कार्यालय में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट तक पैदल मार्च निकाला जिसमें सपा के नेताओं के साथ सपा कार्यकर्ता और महिलाओ का हुजूम दिखाई दिया । इस बीच बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जूही सिंह ने बताया कि प्रदेश में किसानों को खाद के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में भी आलू किसानों का बुरा हाल है उनको आलू का भाव सही नहीं मिल रहा है तो वही खाद की भी दिक्कत हो रही है इसीलिए शांतिपूर्ण तरीके से यह धरना प्रदर्शन किया गया अगर हमारी मांगे नहीं सुनी गई तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।

*कन्नौज में बाढ़ पीड़ितों से मिले भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरुण, बोले बाढ़ पीड़ित 22 गांव में लगाईं गई हैं राहत कार्य के लिए 9 टीमें*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरूण ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात कहते हुए कहा कि कन्नौज के गंगा जी के तट के जो क्षेत्र है जिसको हम लोग कटरी क्षेत्र बोलते है लगभग 20-22 गांव ऐसे है जो कि खेत उनके बिल्कुल जलमग्न हो गए है, कुछ घर भी जलमग्न हुए हैं, चूंकि राहत कार्य समय से किया गया तो कोई जनहानि नही है, कोई पशु हानि नही है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी लोगों का हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। अभी से ही हम सर्वेक्षण कार्य शुरू कर रहे है। जिससे कि जिसका-जिसका जितना नुकसान हुआ है हम लोग उसकी भरपाई कर पाए। साथ-साथ आने वाले समय के लिए एक हफ्ते के लिए हमने बाढ़ राहत की पूरी योजना बनाई है। कन्नौज कलेक्ट्रेट में जो बाढ़ सेंटर बना है। वहां से योजना को संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह संयुक्त टीमें निकल रही है। जिसमें कि राजस्व के हमारे साथी है, डाक्टर्स है और पशु चिकित्सक भी है, साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन के हमारे कार्यकर्ता सम्मानित प्रमुख रूप से, ऐसी 9 टीम है, प्रतिदिन काम कर रही है।

उद्देश्य यह है कि जो सरकार की योजना है जो मुख्यमंत्री जी का आदेश है वह पालन है। कोई भी व्यक्ति ऐसा न छूटे जिसका कि नुकसान हुआ हो और पीड़ा में है उसको भरपाई न हो हम लोग राशन वितरण भी कर रहे है। जिन लोगों की और आवश्यकताएं है किसी को त्रिपाल चाहिए तो वह भी पूरी कर रहे है। अभी तक इतनी आवश्यकता नही पड़ी लेकिन हम लोगों ने यह भी तैयारी कर रखी है कि अगर लोगों को किसी स्थान पर नगर में या ऊंचे स्थान पर जाना पड़ेगा तो ऐसे स्थान चिन्हित है, जहां पर लोग रह भी सकेंगे और साथ-साथ भोजन आदि भी वहां पर ले सकेंगे।

22 गांव प्रभावित है बाढ़ से : मंत्री असीम अरुण

राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि कुल 22 गांव है जो हमने चिन्हित किए है। कुछ में पानी आज कम हो गया है लेकिन इन 22 गांव में हमारी चिंताएं है और एक हफ्ते तक लगातार यह सेवाएं अभियान रहेंगी क्यों कि जो यह पानी उतरता है तो बीमारियों का प्रकोप आता है तो हमलोगों को कम से कम एक हफ्ते और चिंता करनी पड़ेगी।

सड़क नीची होने की वजह से भरता है पानी और मार्ग कट जाता है : मंत्री

कन्नौज के अलियापुर सहित कई गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर मंत्री असीम अरूण का कहना है कि सड़क तो बनी है लेकिन सड़क नीची है जिसकी वजह से पानी भर जा रहा है और मुख्य मार्ग कट जाता है लोगों परेशान होना पड़ता है इसका भी सर्वेक्षण हम लोगों ने किया है। यहां के जेई साहब भी मौजद है मुझे लगता है कि इस सड़क को 5-6 फीट ऊॅंचा करना होगा साथ में नाली भी बनाना होगा पर यह तत्काल नही हो सकता। पानी जब उतर जाएगा तब इसको हम लोग स्वीकृत करेंगे और भविष्य के लिए गांव न कटे ऐसी सड़क ऊंची और नाली बनाएंगे ताकि किसी को ऐसी आपदा के समय मंे भी परेशानी न हो।

तेजी से घटा बाढ़ का पानी, लोगों को मिली राहत

मंत्री असीम अरूण ने बताया कि बाढ़ का पानी जो रिपोर्ट हमारी है अभी और हम लोग स्वयं देख रहे है बाढ़ का पानी घटा है तेजी से, मुझे आशा है कि अगर बारिश इस बीच नही हुई तेजी से तो पानी और नीचे ऊतर जाएगा लेकिन यह तो प्रकृति है। हमारी तैयारियां पूरी हैं और एक हफ्ते तक हमारी टीम लगातार 22 गावों में जो बाढ़ से प्रभावित है, सेवा करेंगे और मै धन्यवाद देना चाहता हॅूं अपने साथी नागरिकों का, जो सरकार कर रही है उसके साथ-साथ आगे बढ़ करके सभी लोग लगे है और इस कठिन घड़ी में जब हमारे बहुत से परिवार पीड़ित है, पलायन करने की कुछ लोगों की मजबूरी रही, कुछ लोग अपने बगल के रिश्तेदारों के घर पर आ गए है। उन सबके साथ सरकार भी खड़ी है और पूरे कन्नौज के सभी निवासी खड़े हैं जो आगे बढ़कर मदद कर रहे है।

कन्नौज में सैकड़ों साल पुराना ब्रिटिश शासन काल के पहले का बना मकबरा ढहा


पंकज श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ों सालों पुराना मकबरा ढह गया। मकबरा के ढहने से नीचे चार घरों पर मलबा गिरने से चारों घरों को काफी नुकसान हुआ है। स्थानी लोगों ने इस नुकसान की अनुमानित लागत 30 लाख रूपए बताई है। बताया जाता है कि यह मकबरा स्थानीय जैदी बकील के संरक्षण में थे, हालांकि इसको पुरातत्व विभाग के सुपुर्दगी में होना चाहिए था लेकिन जैदी वकील द्वारा इस मकबरे में अपने कब्रिस्तान बनाये जाने के कारण इन्होंने पुरातत्व विभाग को के सुपुर्द नही किया है और आज इस हादसे ने सबको चैंका दिया, क्यों कि अगर लोग यहाॅं बैठे होते तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था।

आपको बताते चलें कि कन्नौज शहर के मोहल्ला अजय पाल में काफी पुराना मकबरा बना हुआ है। जो ब्रिटिश शासन काल के पहले का बताया जा रहा है। इस मकबरे को स्थानीय वकील मोहम्मद जैदी ने संरक्षित कर रखा है और उसमें कब्रिस्तान बना रखा है। आज दोपहर 3 बजे अचानक तेज बारिश से मकबरा की दीवार ढह गई और दीवार का पूरा मलबा नीचे बने मकानों पर जा गिरा। जिससे मलबे में चार मकान दब गए जिसमें दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

इस हादसे में चारों मकान में काफी नुकसान हुआ है। कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो मलबे से दबे मकानों में कम से कम 30 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जिसमें अजयपाल के रहने वाले मोहम्मद आलम उर्फ़ भल्लर का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके अलावा जाकिर, मुशीर, बकील के मकान भी मलबे में दबने से ज्यादा नुकसान की चपेट में है। हालांकि पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

पूर्व सभाषद नफीस हाशमी ने बताया कि हमें यह जानकारी मिली की यह रौजा जो है जिसको मकबरा कहते है।यह इमारत जैदी वकील साहब है उनके संरक्षण में है यह और जब से उन्होंने इसमें पेड़ कटवा दिए, साफ सफाई करवा दी तब से इसमें रौजे का सारा पानी दीवाल के अंदर मरता हुआ चला जा रहा था। उनके पास कई बार खबरे भेजीं लेकिन उन्होंने संज्ञान में नही लिया। आज कम से कम 6-6 फीट चैड़ी जो दीवाले है वह ध्वस्त होकर नीचे गिर गईं है जिसमें चार मकान ध्वस्त हो गए। दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए है। जिसमें लगभग 30 लाख रूपए का नुकसान हुआ है और इसके मलबे में पाॅंच मोटर साइकिलें दबी हुई हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई लेकिन जिनके संरक्षण में यह रौजा है वह इसको अपनी मलकियत समझते हैं अपनी सम्पत्ति समझते है वह और न उनके कोई घर का अभी तक नही आया और न कोई देखने वाला है। अगर लोग यहां पर बैठे होते तो दर्जनो लोग इसकी चपेट मे आकर एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह पुरानी इमारत है उनको पुरातत्व विभाग को दे देना चाहिए था लेकिन उन्होंने पुरातत्व विभाग को न देकर अपने कब्रिस्तान ऊपर बनाना शुरू कर दिए। उनके ही संरक्षण में है यह।

कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, एक्सपे्रसवे को लेकर भाजपा सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधा निशाना


पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के गांव पुनगरा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक बृजेश राठौर के परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता के साथ उनकी मदद करने की बात कही और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आप सोंच लीजिए एक्सेप्रेसवे पर आपको कितना टोल और चालान देना पड़ता होगा। यह तो आपको भी सोंचना चाहिए कि बताइए दो करोड़ प्रतिदिन पैसा कमा रही है सरकार और हाइवे की क्या स्थित कर दी है। चालान से पैसा कमा रही है और हाइवे की स्थिति क्या कर दी है, न मंडी बना रहे है, न इत्र पार्क बना रहे है, न मेडिकल कालेज चला रहे है और न आपका काऊ मिल्क प्लान चला रहे, न बिल वाला सेंटर वेंटिलेंस है हो बर्बाद कर दिया।

इंजीनियरिंग काॅलेज बर्बाद कर दिया। मेडिकल कालेज बर्बाद कर दिया। कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बर्बाद कर दिया। केंसर वाला इलाज नही दे पा रहे और अन्याय अलग से। पुलिस सबकी जेब पैसा पड़ा हो वह निकाल ले रही है। हमारे पत्रकार साथी जानते होगे।

पीड़ित को मिले न्याय : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कहते हुए आगे कहा कि इस परिवार को न्याय मिले, राठौर परिवार को न्याय मिले यह हमारी मांग है। न्याय दिलाने के लिए हम लोग परिवार के साथ खड़े हैं और लगातार आवास उठाएंगे और लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को बताया अंधी, बहरी, गूंगी, हर तरह से

सपा सुप्रीमों ने भाजपा सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि यह सरकार अंधी, बहरी, गूंगी, हर तरह से है। काॅर्डिलाॅजी डिपार्टमेंट है, कितनी बार कहा कि मेडिकल कालेज चालू हो जाये। अब बताओ मेडिकल कालेज की स्थिति क्या है। गरीब इलाज को जाए तो इलाज नही मिलेगा इनको। तो इसलिए इस परिवार की मदद हो, सरकार भी इसकी मदद करे। सरकार कह रही है कि हम दुनियां में इतने पैसे वाले हो गए है। अर्थव्यवस्था इतनी ऊंची पहुंच गई बताओ गरीब को मदद नही कर सकते थे, 50 लाख रूपया से, यहां जिसकी जान चली गई। उसकी मदद करने नही सरकार आगे आ सकती।

डबल इंजन की सरकार का पेट्रोल और डीजल हुआ खत्म: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले हमें तो लगता यह सारी शह भारतीय जनता पार्टी की है कि गरीब दुखी रहे, गरीब की जान चली जाए, गरीब अपमानित होता रहे। उनकी इमोशनल का फायदा उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग है और जब यह दुख संकट में रहे होंगे तो बीजेपी वाले भी आए होंगे इनके दुख संकट में। अगर दुख संकट में बीजेपी वाले आए तो मदद क्यों नही करवा रहे बीजेपी वाले। आखिरकार कौन रोके उन्हें, इस परिवार की बीजेपी वाले 50 लाख की मदद करें क्यों नही कर रहे मदद। आए होंगे जब परेशानी में रहे होंगे। सोचिए आप जब परेशानी में तो आए और अब मदद करने नही आ रहे, यह कैसे हैं बीजेपी वाले लोग। यह काहे के डबल इंजन है, इनका डीजल ही खत्म हो गया। इनका पेट्रोल खत्म, यह डबल इंजन नही है इनका पेट्रोल खत्म है।

एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंची राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, बैठक कर दिए अधिकारियों को यह निर्देश

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने आज गुरूवार को कन्नौज जिले पहुंची जहां उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक नदी का जीर्णोद्धार किये जाने का कार्य कराया जा रहा हैं। जनपद कन्नौज में पाण्डु नदी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ईशन नदी और छोटी-छोटी नदियों के जीर्णोद्धार हेतु कार्य किया जाये। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त हैं। आधार कार्ड पर भी 3 से 4 बोरियां किसानो को उपलब्ध करायी जायें। कहा कि आपरेशन कन्विक्शन के तहत 714 अपराधियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की गई हैं। दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रणनीत बनाकर कार्य किया जाये। नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के तहत यातायात नियमों का अनुपालन कराया जाये। कन्नौज बस स्टैण्ड और तिर्वा क्रासिंग पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाये। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जन सहयोग से प्रमुख 4335 स्थानों पर 9320 कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों की मदद से 41 घटनाओं का खुलासा किया गया ।

उन्होने कहा कि गौशालाओ के बेहतर संचालन हेतु कार्य किये जा रहे हैं, जिन गौशालाओ में वर्षा के कारण जल भराव की स्थित हैं, वहां की स्थिति ठीक करायी जाये। नंदी को नंदीशाला में रखा जाये। माह जुलाई के अभियान में 142 गौवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया हैं। एक बार पुनः अभियान चलाकर आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत 1388 लाभार्थियों को 2772 गोवंशों से लाभांवित किया गया। सहभागिता योजना के तहत प्रति दिवस 50 रुपये प्रति गोवंश के भरण-पोषण हेतु दिया जाता हैं। इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। 

 

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का पीएचसी-सीएचसी पर त्वरित इलाज किया जाये, क्योंकि प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी में सर्पदंश की पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं। सर्पदंश से मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश का स्पष्ट उल्लेख किया जाये। कहा कि आरोग्य मेले का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर घटने से बीमारियां काफी पनपेगी। आरोग्य मेला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाया जाये। उन्होनें विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि स्मार्ट मीटर लगाते समय विभाग का संबंधित कर्मी भी साथ में होना चाहिए। उमर्दा विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य माह सितम्बर के समाप्ति तक पूर्ण करा लिया जाये।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के अन्तर्गत 28 सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नवीनीकरण योजना के तहत 366 कार्यां में से 323 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 43 कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। विशेष मरम्मत योजना के तहत 103 के सापेक्ष 96 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 07 कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किये जाये। कन्नौज-बिलग्राम सड़क पर मेहदीघाट से कन्नौज बाईपास तक मरम्मत का कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाये। मंत्री ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिये अथक प्रयास किये जाये। सभी समूह क्रियाशील होने चाहिए। मनरेगा के अन्तर्गत किये गये निर्मित खेल मैदानों में खेल किट की व्यवस्था करायी जाये। ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा। चौपाल कार्यक्रम में मेडिकल टीम को भी शामिल किया जाये। जितने पौधे रोपित हुये हैं सुरक्षित रहे। मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 7.98 लाख के अनुदान से लाभान्वित किया गया हैं। निजी भूमि पर मत्स्य पालन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। 

मुख्यतमंत्री माटीकला योजना के अन्तर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाये। श्रम विभाग विवाह सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होनें आगे कहा कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर कैमरे लगाये जाये, जिससे सफाई कार्यों की निगरानी की जा सके। विद्यालयों के बेहतर बनाये जाने हेतु अथक प्रयास किये जाये। विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल सम्पर्क मार्ग, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जिन भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर कर संचालित किया जाए। न्याय हेतु आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। प्रत्येक कार्य एवं प्रयास सार्थक हों, इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हमारा जनपद पहले से ही अच्छा है, इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारी व पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।