नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत 10 दिवसीय ट्रेड शो/स्वदेशी मेला का फीता काटकर कर किया शुभारम्भ।
![]()
स्वदेशी मेला यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के निर्यात प्रोत्साहन की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम-मंत्री।
रिफार्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धान्त पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन औद्योगिक विकास की छू रहा नई ऊँचाइयां-मंत्री।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी गुरूवार को यूपी इण्टरनेशनल टेड शो-2025 के अन्तर्गत भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज में 10 दिवसीय (09अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक)आयोजित जनपद प्रयागराज के टेड शो/स्वदेशी उत्पाद मेले का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।मंत्री ने वहां पर विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के द्वारा स्वदेशी उत्पादो से सम्बंधित लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन करते हुए उत्पादों के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों पर स्वदेशी वस्तुओं का क्रय भी किया तथा लोगो से स्वदेशी सामनों की खरीद करने व अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर मंत्री ने ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत बेकरी टेड में ममता देवी अर्चना एवं सीमा बानो को टूलकिट का वितरण एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत 30 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 ने सफलता के नए मानक स्थापित किये है।यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण का उदघाटन राष्ट्रपति ने किया दूसरे संस्करण का उदघाटन उपराष्ट्रपति के द्वारा हुआ और इस बार तीसरे संस्करण का उदघाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।उन्होंने कहा कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में ट्रेड शो आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रत्येक जनपद में स्वदेशी मेला के यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के निर्यात प्रोत्साहन की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को गति देने में वहां के मौलिक उद्योगो और उत्पादों की अग्रणी भूमिका होती है।पिछले 8 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर आधारित है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ने का ब्लूप्रिन्ट अपनाया है।मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनने के लक्ष्य की ओर ठोस कदमों के साथ तेजी से अग्रसर है।इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एमएसएमई और निर्यात क्षेत्र का विशेष योगदान है।उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश के निर्यात में दोगुनी वृद्धि हुई है।यह उपलब्धि अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है।विशेष बात है कि इस उपलब्धि में स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों का विशेष योगदान शामिल है। जनपद स्वदेशी मेला इस योगदान को और अधिक व्यापक बनाने का टेक ऑफ रनवे है।इस आयोजन में विभिन्न विभागों जैसे उद्योग विभाग खादी बोर्ड माटी कला हटकरघा रेशम स्वयं सहायता समूह के के 50 से ज्यादा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाये गये हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों ने अपने स्टॉल लगाये है।यह आयोजन निर्यात की सम्भावनाओं को नई उड़ान और नई पहचान देने का लोकल मेगा शो है।आने वाले 10 दिनों में यहां पर बड़ी संख्या में विजिटर्स और स्थानीय लोगों का आगमन होगा।सरकार ने प्रदेश के निर्यात को बढ़ावा देने और एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है। जनपद स्तरीय ट्रेड शो इस दिशा में एक ठोस और प्रभावी कदम है।प्रयागराज के अमरूद और मूज के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिली है।वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना और जीआई टैगिंग के अन्तर्गत लिस्टिंग से इन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिला है।छोटे उद्यमियों को उनके उत्पादों की पहुंच को ग्लोबल मार्केट तक कराए जाने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। माननीय प्रधानमंत्री के रिफार्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए नए भारत का नया उत्तर प्रदेश दिन प्रति दिन औद्योगिक विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की इस आर्थिक विकास यात्रा में हमें स्थानीय मैन्युफैक्चर्स एवं एक्सपोर्टर्स का भरपूर सहयोग और योगदान प्राप्त होगा।हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों की पूरी टीम हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।इस अवसर पर विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यूपी इण्टरनेशनल टेड शो-2025 कार्यक्रम जो विस्तृत रूप से शुरू किया गया है हम सभी को संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए अपने कर्तव्य को निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।उन्होंने घरेलू उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने हेतु सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वदेशी मेला के माध्यम से हम सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी बनी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।तभी हमारा देश व प्रदेश विकसित होगा तथा हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित देश के रूप में अपनी पहचान प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन से हमारा जनपद भी मजबूत बनेगा।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस मेले में सिर्फ अपने जनपद से ही नही बल्कि अन्य जनपदों से भी उद्यमी प्रतिभाग कर रहे है तथा इस आयोजन के माध्यम से अपने उत्पादों का विक्रय करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी को स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दी है जिसको हम सब को सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि ओडीओपी की महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं गरीब महिलाएं जिन्होंने जो भी उत्पाद तैयार किए है, वे यहां पर आकर अपना स्टॉल लगाये।सभी लोगो को यहां पर एक अच्छा प्लेटफार्म एवं मार्केट मिला है जिसके माध्यम से वे ज्यादा से ज्यादा अपने निर्मित सामानों को यहां पर विक्रय कर अपनी आय को बढ़ा सकती है।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला बाबूलाल भौरा व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उपायुक्त उद्योग शरद टण्डन सहायक उपायुक्त सहित उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित उद्योग बंधु समिति के सदस्य नटवर लाल भारतीया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Oct 10 2025, 14:22