समाजवादीयो ने उत्साह के साथ मनाया काशीराम की पूण्य तिथि
![]()
काशी राम का सपना था कि पीडीए सरकार बने-विनय सोनकर
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत कोराव विधान सभा क्षेत्र के माडो गांव में चन्द्र बली पाल द्वारा मान्यवर काशी राम की पूण्य तिथि का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के पहुंचने से पुण्य तिथि कार्यक्रम समाजवादी मय हो गया जिसकी अध्यक्षता सपा नेता राम प्रवेश कूशवाहा ने किया जिसमें ग्रामीण व नेताओं ने मान्यवर कांशीराम के प्रतिमा पर फूल माला चढा कर श्रद्धाजलि अर्पित किया और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव विनय सोनकर ने कहा है कि आज दलित समाज राजनीति की ओर अग्रसर है तो श्रद्धेय काशी राम के ही संघर्ष की देन है उनका सपना था कि दलित पिछड़े कि सरकार बने जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रध्देय मूलायम सिंह यादव से गठबंधन कर श्रद्धेय मूलायम सिंह यादव को मूख्यमंत्री बनाया आज सामंत वादियों कि सरकार है इस लिए 2027 मे अखिलेश यादव की सरकार बना कर नेता और मान्वर काशी को सच्ची श्रद्धाजलि होगी वही जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल व राजेश पाण्डेय ने उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा किया राधे श्याम यादव ने भी नेता व मान्यवर काशी राम की मित्रता व सामंत वादियों के खिलाफ लडाई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वोट से हम पीएम और सीएम बनेंगे तथा संविधान से डीएम और एसएसपी बनेगे वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योझा यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बडा हमला करते हुए कहा कि आज बहन मान्यवर काशी राम के मिशन से भटक गई है दलित कि बेटी दौलत वादियों के इसारे पर बोल रही है इस कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र बली पाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए गांव के लोगों का आभार जताया संचालन एडवोकेट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवदानी पाल ने किया कार्यक्रम में मूख्य रुप से प्रधान छोटे लाल पाल पूर्व प्रधान संतपाल लाल पाल निराला धनगर नदीम खान कन्हैया लाल हरिजन नागेश्वर आदिवासी सुर्य लाल आदिवासी बिजय बहादुर लाल अदिवासी राजधर आदिवासी के साथ सैकड़ो महिला पूरुष भारी संख्या में मौजूद रहे।
Oct 10 2025, 09:48