*नीलम करवरिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट गवर्नमेंट प्रेस के मैदान में खेला जाएगा*
![]()
संजय द्विवेदी
प्रयागराज। नीलम करवरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 का भव्य आयोजन 10/10/25 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से गवर्नमेन्ट प्रेस मैदान प्रयागराज में होगा। संदर्भित प्रतियोगिता नीलम करवरिया पूर्व विधायक भाजपा की याद में आयोजित किया जा रहा है। जबकि पूर्व में करवरिया कप का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर वशिष्ठ नारायण करवरिया जी की स्मृति में खेला जाता था।उक्त बातें आज प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम अब बराबर चलता रहेगा और ग्रामीण तथा शहर में रह रहे प्रतिभाशाली खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा।इस टीम करीब 30 प्रतिभाशाली बच्चे छांटे गए हैं।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज जनपद की कुल बारह विधान सभाओं की मात्र 12 टीमें भाग लेगी।प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीणांचल क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों को एक उच्चस्थ प्लेट फार्म पर अपने खेत कौशल को प्रदर्शित करने का सुअवसर मिल सके।सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों टीमों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।आयोजन समिति व्दारा विधान सभावार टीमों के चयन हेतु चयन समिति का गठन पारदर्शी नीति के तहत किया गया तदोपरान्त चयन समिति सदस्यों व्दारा प्रत्येक विधान सभाओं में पूर्व निर्धारित तिथियों पर जाकर टीमो का चयन किया गया। आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि सम्बंधित विधान सभा की टीम में उसी विधानसभा का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसके साथ प्रत्येक टीमों के कोच एवं मैनेजर को अधिकृत किया गया है कि आप अपनी सहमति से प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी बाहरी रख सकते हैं। संबंधित प्रतियोगिता प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बध्द है। प्रतियोगिता को विधिवत शानदार ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत अम्पायर स्कोरर रेफरी कमेन्टेटर द्वारा किया जायेगा। आयोजन समिति व्दारा मैचों को निर्विवाद सम्पन्न कराने हेतु तकनीकी समिति का गठन किया गया है।आयोजन समिति व्दारा समस्त मैचों का मुम्बई की टीम द्वारा पूट्यूब लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति व्दारा मैच में गेंद निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सक्षम करवरिया द्वारा प्रत्येक मैच के मैन आफ दि मैच को मोमेन्टो एवं रु 2000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।इसी प्रकार प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को मोमेन्टों एवं रु 10000 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को मोमेन्टो एवं रु 10000 सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को मोमेन्टों एवं रु 10000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन आफ द सीरीज को मोमेन्टो एवं रु 20000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को नीलम करवरिया कप एवं रु 100000 एक लाख नगद तथा उपविजेता टीम को नीलम करवरिया कप उपविजेता ट्राफी के साथ रु 60000 साठ हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।इसके अतिरिक्त आयोजन सचिव व्दारा विजेता एक उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों कोच एवं मैनेजर को क्रमशःगोल्डन एवं सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा जिले की सभी तहसीलों से खिलाड़ियो का चयन किया गया है।









Oct 08 2025, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.9k