कन्नौज पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, मुख्य हत्यारोपी साहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
![]()
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। पुलिस ने मंगलवार को एक सनसनी खेज हत्या की वारदात का खुलासा किया है। जिसमे मुख्य हत्यारोपी साहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 05.अक्टूबर 2025 को एक युवक की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे 179 किमी0 के पास सर्विस रोड के पास फेकनें की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अभियुक्तगण 1-मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता नि0 कचहरी टोला थाना व जनपद कन्नौज, 2-मुहीन पुत्र सफरूद्दीन नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज, 3-याकूब पुत्र इशहार नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद, 4- एक बाल अपचारी को आज 07 अक्टूबर 2025 को एक्सप्रेस-वे पुलिया बहद क्षेत्र ग्राम गोवा थाना तालग्राम 181 किमी0 के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यू0पी0 74 एन 4900,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्व थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0-284/25 धारा-61(2) 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आपको बताते चले कि 05 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत तैनात डॉयल 112 पीआरवी कन्नौज पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 179.5 KM के नीचे सर्विस रोड के पास एक युवक के शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर थाना तालग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां जांच से अज्ञात शव की पहचान सुमित राठौर पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला पकरिया टोला बालामपुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के रूप में हुई।
शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया एवं उक्त संबंध में 06 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम पर मृतक के जीजा/वादी रामरूप राठौर पुत्र स्वर्गीय बाबूराम राठौर निवासी मोहल्ला मौसमपुर मौरारा मकरंदनगर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तालग्राम पर मुकदमा संख्या 284/2025 धारा 61(2)/103(1) BNS बनाम अभियुक्तगण मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी मोहल्ला कचहरी टोला थाना कन्नौज जनपद कन्नौज, मुहीन पुत्र सफरुद्दीन, याकूब पुत्र इशहाक, एक बालअपचारी समस्त निवासीगण मोहल्ला हाजीगंज खुर्द थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने अभियुक्तों से की पूछताछ
अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि वह गांजा बेचने का कार्य करता है, मृतक सुमित राठौर द्वारा पूर्व में उसे कई बार गांजे के साथ पुलिस द्वारा पकडाया गया, जिससे परेशान होकर मैने अपने लेबर मुहीन जो मेरी सीमेन्ट गिट्टी मिक्सिंग मशीन का चालक है, से कहा कि मै तुम्हें दो लाख रूपये दूंगा तुम सुमित राठौर का रास्ते से हटा दो ।
इस पर मुहीन ने अपने दो साथियों को तैयार किया, चूंकि मृतक सुमित राठौर और मुहीन आपस में दोस्त थे, जो पहले साथ में लेबर कार्य किये थे, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मुहीन ने मृतक सुमित राठौर से आगरा चलने के लिए कहा, इस पर मृतक सुमित राठौर आगरा चलने के लिए तैयार हो गया, योजना के तहत मनीष राठौर द्वारा एक स्विफ्ट कार डीजल की टंकी फुल करा कर मुहीन को 12 बजे दे दी थी, योजना के अनुसार मुहीन अपने 02 साथी याकूब व बाल अपचारी के साथ मृतक सुमित राठौर को आगरा घुमाने की बोलकर ले गये और रास्ते में उसे गांजा का नशा कराया, जब मृतक को नशा हो गया तो मुहीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित राठौर का रस्सी से गला गोंट कर हत्या कर दी, और साक्ष्य मिटाने के लिए सुमित राठौर की लाश को एक्सप्रेस वे कि किनारे फेंक दिया।
मनीष गुप्ता ने अपने आप को बचाने के लिए योजना के तहत घटना वाले दिन ही शाम को दिल्ली चला गया, जिससे पुलिस उस पर शक न करें।















Oct 08 2025, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k