दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम स्वरूप दे रहे कारीगर
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। शारदीय नवरात्र की तैयारी हर तरफ तेज हो गई है। मां दुर्गा पूजनोत्सव समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाने के साथ ही अन्य तैयारियां तेज होने लगी है। आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कारीगर अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं। ज्ञानपुर के पास स्थित पटेल नगर पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं आकर्षक ढंग से बनाए जा रहे हैं।
समितियों द्वारा प्रतिमाओं का आर्डर भी दिया जा चुका है। जिस स्तर से बुकिंग हो रही है। उसी के अनुसार कारीगर प्रतिमाओं को बना रहें हैं। प्रतिमा बना रहे कारीगर दीपक पाल ने बताया कि चार माह पूर्व से ही मूर्तियां बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। बाहर से आए कारीगर मिट्टी,पुआल , लकड़ी समेत अन्य सामग्री को एकत्रित कर लेते हैं। ऐसे में चार माह से प्रतिमाओं को बनाने का काम चल रहा है।
गणेश पूजनोत्सव को लेकर पूर्व में ही बना दी गई थी। उन प्रतिमाओं को क्रय कर समितियों द्वारा पंडालों में स्थापित करने के साथ ही तिथि के अनुसार नहरों में विसर्जन भी कर दिया जा रहा है। अब हर तरफ नवरात्र की तैयारी चल रही है।
दिन-रात प्रतिमाओं को बनाने के बाद पेंटिंग का काम चल रहा है। दस से पंद्रह हजार रुपए में आकर्षक मूर्तियों को तैयार कर बिक्री किया जाएगा। नवरात्र के प्रथम दिन से ही पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को बनाने में कुल सात लोग लगे हैं। जो प्रत्येक दिन 12 से 16 घंटा मूर्तियां बनाने और पेंटिंग करने काम कर रहे हैं।
Oct 08 2025, 13:11