वामा वेलनेस कैम्प: पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य के लिए एक समर्पित पहल।
![]()
9.527 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का 34 जनपदों में स्वास्थ्य परीक्षण।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ एक समर्पित संस्था के रूप में कार्यरत है जिसकी पदेन अध्यक्षा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की धर्मपत्नी मीनाक्षी सिंह है।वामा सारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में वामा सारथी को पिछले तीन माह में एक नई संजीवनी प्राप्त हुई है जो अब संवेदना, सहयोग और सशक्तिकरण का सजीव प्रतीक बन चुकी है।वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा एक नवीन पहल करते हुए आज दिनांक 5-10-2025 को उत्तर प्रदेश के 34 जनपदो में डॉ.लाल पैथ लैब्स के सहयोग से वामा वेलनेस कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य उनकी विभिन्न diagnostics, समग्र सेहत की जांच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगों की समय से पहचान सुनिश्चित करना रहा।यह उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार सामूहिक स्तर पर इतनी किफायती दरों पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं ।
प्रथम चरण में वामा वेलनेस कैंप प्रदेश के 34 जनपदों में आयोजित किया गया जिनके नाम क्रमशःआगरा अलीगढ़ प्रयागराज आज़मगढ़ बागपत बहराइच बरेली बस्ती भदोही बिजनौर बुलंदशहर वाराणसी देवरिया अयोध्या फ़िरोज़ाबाद गाज़ियाबाद गाज़ीपुर गोरखपुर, हापुड़ हरदोई जौनपुर झांसी कानपुर नगर खीरी, लखनऊ मथुरा मऊ, मेरठ मुरादाबाद मुज़फ़्फ़रनगर रामपुर सहारनपुर शाहजहांपुर एवं सुलतानपुर है।इन सभी जनपदो में कुल 9.527 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजन द्वारा वामा वेलनेस कैंप में सहभागिता की गयी जिसमें 5.498-पुरूषों तथा 2.221-महिलाओ एवं 221-बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस वामा वेलनेस कैंप में लखनऊ के 311प्रयागराज के 256 मेरठ के 140 खीरी के 225 सुलतानपुर के 175 बुलंदशहर के 160 झांसी के 332 कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गयी।यह आकड़े इस पहल की व्यापकता और पुलिस परिवारो में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है।इस कैंप में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों को अत्यंत रियायती CGHS दरों पर स्वास्थ्य जांच की विश्वस्तरीय सुविधा Dr. Lal Pathlab के सहयोग से उपलब्ध कराई गई।प्रदेश स्तर पर वामा सारथी के 06 Verticals का गठन किया गया है जिसमें Health and Wellness Committee में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पत्नियाँ-
1. डॉ0 चेतना गुप्ता
2. डॉ0 रिचा चौधरी
3. डॉ0 कोमल
4. डॉ0 आंकाक्षा गुप्ता
5. डॉ0 अरूणिमा
शामिल है।इन सभी ने इस प्रदेश स्तरीय अभियान के संचालन में पूर्ण योगदान दिया।
जनपदों में वेलनेस कैम्प के कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु वामा सारथी की सचिव चारू गाबा के पर्यवेक्षण में हेल्थ एवं वेलनेस कमेटी एवं जनपद स्तर पर वामा सारथी की स्थानीय अध्यक्षा ने सक्रिय भूमिका निभाई।कमिश्नरेट प्रयागराज में वेलनेस कैम्प कार्यक्रम के सुचारु रुप से संचालन के दौरान डा0 संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज चेतना गुप्ता जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ0 सुमन पूनिया व अन्य उच्च अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व पुलिस परिवार के सदस्यों के हेल्थ वेलनेस कैम्प के सफल आयोजन में पुलिस वालिन्टियर नें भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।यह स्वास्थ्य शिविर न केवल पुलिस बल की कार्य क्षमता और मानसिक सजगता को बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है,बल्कि यह वामा सारथी की उस मूल सोच का भी प्रतीक है जिसके अन्तर्गत एक स्वस्थ सशक्त और सुरक्षित पुलिस परिवार का निर्माण सुनिश्चित किया जा रहा है।
Oct 06 2025, 09:34