वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संगम सम्मान समारोह में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और दीपक पटेल रहे मुख्य अतिथि।
![]()
पत्रकार,डॉक्टर.अधिवक्ता और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।
चुनौतियों के बीच पूरी की 10 साल की यात्रा-सय्यद नसीम अहमद।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।वेब पोर्टल वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को संगम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नुरुल्लाह रोड स्थित करेला बाग के एक विवाह समारोह स्थल पर आयोजित हुआ, जिसमें शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और फूलपुर के विधायक दीपक पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ‘बबुवा’ वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर चोपड़ा ने की। समारोह में शहर भर के अनेक पत्रकारों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों और समाजसेवियों को “संगम सम्मान” से सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संपादक सैयद नसीम अहमद ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्ष 2015 में इस पोर्टल की स्थापना की गई थी। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए आज यह संस्था 10 वर्षों का गौरवशाली सफर पूरा कर चुकी है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पुत्र व उप-संपादक सैयद मोहम्मद आमिर को दिया।
कार्यक्रम में सैयद मोहम्मद आमिर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश प्रभारी अनवर खान के योगदान की सराहना की।
समारोह में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से शहीदुर रब, चौधरी सईद अहमद, नफीस अनवर, पत्रकार संदीप तिवारी, मोहम्मद मोईन, अमित श्रीवास्तव, आनंद राज, अकरम शगुन मोहम्मद लाईव डॉ. फिरोज, डॉ. रशीद, डॉ. नजमा, पवन पटेल, पवन पाल, डॉ. शमशाद, सलाउद्दीन, उमर, आरो भारद्वाज सहित करीब 200 लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। समारोह में गरिमामयी माहौल और उत्साह के बीच वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने का जश्न यादगार बन गया।
Oct 06 2025, 09:28