उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओ एवं अन्य व्यवस्थाओ का लिया जायजा।
चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य सहित अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी।
चिकित्सालय में भर्ती तथा ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को न हो कोई समस्या।
चिकित्सालय में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दिए निर्देश।
चिकित्सालय में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हो इसके लिए मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत करने के साथ ही बढ़ाए जाएंगे संसाधन।
अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सक व अन्य स्टाफ करें अच्छा व्यवहार-उपमुख्यमंत्री।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।उपमुख्यमंत्री ने स्वरूप रानी के ट्रामा सेन्टर पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीजो से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले या ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।उपमुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य को स्वरूपरानी अस्पताल के परिसर में बरसात के कारण जो रास्ते एवं सड़के क्षतिग्रस्त तथा खराब हो गई है उनको ठीक कराए जाने के लिए कहा है जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उपमुख्यमंत्री ने ट्रामा सेन्टर में प्रथम तल पर निरीक्षण के दौरान वहां पर अतिरिक्त फैन व एग्जास्ट फैन लगाए जाने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा है।मीडिया से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर लोगो को स्वास्थ्य की अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत किया जाएगा।बेड की और संख्या बढ़ाई जाएगी तथा यहां पर और संसाधन बढ़ाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर बेहतर से बेहतर चिकित्सा का केंद्र बनाया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रधानाचार्य वी के पाण्डेय सीएमएस अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सहित संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।



Oct 05 2025, 19:23
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
28.4k