प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना में प्रयागराज चयनित
![]()
सांसद उज्जवल रमण सिंह का लोकसभा में किसान हित में उच्चस्तरीय प्रस्तुति का नतीजा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिस प्रकार से जमुनापार कि खेती किसानी की बेसिक समस्या पथरीली जमीन पानी का अभाव असामान्य वर्षा को लोकसभा में किसान हित में उच्च स्तरीय प्रस्तुत किया उसी का नतीजा है कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने देश के 100 जिले में लागू होने वाली प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में प्रयागराज का भी चयन किया यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के नाम पत्र भेजकर सूचित किया कि आपके लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज लोकसभा को प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना पीएम डीडीकेवाई के लिए चयनित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाना फसल विविधीकरण सतत कृषि प्रथाओ को अपनाना पंचायत और ब्लाक स्तर पर फसलो परान्त भण्डारण को बढ़ाना सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और अल्पकालिक व दीर्घकालिक ऋण की उपलब्धता आदि है।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में उनके लोकसभा क्षेत्र के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी इसकी सफलता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी क्योकि सरकार बहुत योजना बनाती है पर धरातल पर अवतरित नहीं हो पाती जैसे जल जीवन मिशन में घर घर नल में आज तक नही आ रहे है अधिकतर जगहो पर पानी।
इस कार्य के लिए लोक सभा क्षेत्र की जनता ने सांसद उज्जवल रमण सिंह का सहृदय से आभार जताया।
![]()
Oct 05 2025, 18:30