मिशन शक्ति 5.0-नारी शक्ति का नया आयाम-उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा.नारी सम्मान.शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति के कार्यक्रम में महिलाओ को सम्मानित व जागरूक किया गया।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुल दीप सिंह गुनावत.अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5.0अभियान के तहत मिशन शक्ति/एण्टीरोमियों टीम द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कौड़िहार में उमंग प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं और बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना नवाबगंज पर स्थापित महिला शक्ति केन्द्र के विषय में बताया गया व केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना उज्ज्वला योजना सामूहिक विवाह योजना चिकित्सा सम्बन्धी आयुष्मान योजना आदि व 22 बिंदुओं पर केंद्रित सूचना पर गहनता से वार्ता कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे-वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर-1090 महिला हेल्पलाइन नंबर-181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर- 1076 पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर-101आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही साथ साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में अवगत कराया गया व क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाहों के निराकरण के बारे में बताया गया।उक्त कार्यक्रम मे अर्चना पत्नी रामता प्रसाद.विमला देवी पत्नी किशन.संगीता देवी पत्नी आशीष कुमार.तीजा पत्नी अमन कुमार.रजनी पत्नी राजचंद्र जायसवाल.सुनीता पत्नी रणजीत गुप्ता.किरण पत्नी अजय कुमार.फूलवती पत्नी बांकेलाल गुप्ता.रीना पत्नी नंदलाल.कविता देवी पत्नी रामबाबू को सक्रिय कैडर समूह सखी के रूप में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं उनके परिवार के सामाजिक आर्थिक तथा सतत् आजीविका गतिविधियों में स्वयं के साथ-साथ सदस्यो की ज्ञान एवं दक्षता की वृद्धि तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवाओं से संचित होते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में विधायक गुरू प्रसाद मौर्य ग्राम प्रधान घाटमपुर रेखा पाल ग्राम प्रधान कौड़ीहार रवि उपस्थित रहे।इस अवसर पर नि0गणेश तिवारी प्रभारी मिशन शक्ति.महिला उपनिरीक्षक शीतल शर्मा.महिला उपनिरीक्षक पूजा तिवारी आदि।
Oct 05 2025, 18:26