बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन
![]()
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तीकरण सेल्फ डिफेन्स जेन्डर संवेदीकरण आदि विषयों पर दी गयी मनमोहक प्रस्तुतियां।
राष्ट्र सेवा में विशिष्ट योगदान देने हेतु योग्य नागरिक तैयार करना शिक्षिकाओं की विशेष जिम्मेदारी।
शिक्षिकाएं बच्चियों व महिलाओं में स्वालम्बन की भावना पैदा करने के लिए करें निरन्तर प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी।
विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं साइबर सिक्योरटी के बारे में डीसीपी नगर ने छात्राओं को जानकारी देते हुए किया जाागरूक
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में के0पी0कम्युनिटी सेन्टर में सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह मुख्य अतिथि व डी0सी0पी0 नगर शाण्डिल्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह के द्वारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में आधे से अधिक संख्या में महिला शिक्षिकाएं कार्यरत है जिनके ऊपर समाज को शिक्षित कर राष्ट्र सेवा में विशिष्ट योगदान देने हेतु योग्य नागरिक तैयार कराने की जिम्मेदारी हैजिन्हें वह बखूबी निभा रही है।सभी शिक्षिकाओं से अपेक्षा है कि बच्चियों व महिलाओं में स्वालम्बन की भावना पैदा करने के लिए निरन्तर कार्य करती रहे।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डी0सी0पी0शाण्डिल्य ने कहा कि ये बच्चियां देश का भविष्य हैं और उनके द्वारा समाज के निर्माण में किया जा रहा योगदान समर्थ और विकसित प्रदेश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।पुलिस विभाग समाज की सेवा में निरन्तर संलग्न है जहां भी हमारी आवश्यकता है हम खड़े है।उन्होंने छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं साइबर सिक्योरटी के बारे में भी जाागरूक किया के0 पी0 कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तीकरण सेल्फ डिफेन्स जेन्डर संवेदीकरण आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति एवं उनके आत्म विश्वास को देखकर अतिथियों एवं उपस्थित लोगो के द्वारा उनकी सराहना की गयी।कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय जैतवार डीह की कुल 6 बालिकाओ-ट्विंकल शर्मा महक शर्मा सौम्या यादव तृषा राधिका शिवानी के द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित नृत्य-बेटी हूं मैं बेटी मैं तारा बनूंगी पर प्रस्तुती दी।इसी प्रकार नृत्य नाटिका-बाबुल प्यारे संग न सखा रे पर प्राथमिक विद्यालय श्रृंगारपुर सोरांव की छात्राएं-रेणु कुशवाहा जया अंजलि परी ईशानी, मोहनी ने प्रस्तुती दी। कंपोजिट विद्यालय राजापुर नगर क्षेत्र की 8 बालिकाओ- आरती महविश पुष्पा सुष्मिता आलीशा आलिया आर्या अल्फिया द्वारा नाटक-बोल तलाश का मंचन किया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी बहरिया की 05 छात्राओ द्वारा देशप्रेम व महिसासुर मर्दिनी स्त्रोत पर नृत्य की प्रस्तुती दी गयी। संविलियन विद्यालय गारापुर बहरिया की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखामऊ मऊआइमा की छात्राओं वंशिका पाण्डेय एवं उमराह अंसारी के द्वारा कविता शीर्षक-मैं शक्ति हूं का पाठ किया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखामऊ मऊआइमा की बालिकाओं-इशिका पाण्डेय शालिनी वंशिका पाण्डेय उमराह अंसारी के द्वारा बोल-नारी पर समूह नृत्य की प्रस्तुती दी गयी।प्राथमिक विद्यालय बिगहिया सोरांव के छात्र-छात्राओं-महक युक्ति दुबे सौम्या शर्मा मानसी सहज दिव्यांश शुभम विश्व प्रताप सिंह श्रेयांशी मौर्या के द्वारा गुड-टच बैड-टच पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम किया गया।श्रद्धा श्रीवास्तव एवं टीम के द्वारा मिशन शक्ति पर नाटक का मंचन किया गया।श्रेया सिंह एवं टीम (मदनमोहन मालवीय स्टेडियम)के द्वारा आत्म सुरक्षा मार्शल आर्ट पर आधारित प्रदर्शन किया गया।संविलियन विद्यालय नखास कोना नगर क्षेत्र की बालिकाओं-पलक संजना साक्षी गुलफ्शां राधिका के द्वारा नृत्य-ऊपर में ही रखा है भैया की प्रस्तुती दी गयी। मिशन शक्ति-मै शक्ति हूं पर नगर क्षेत्र के विद्यालयों की 8 बालिकाओं के द्वारा समूह गान किया गया।कम्पोजिट विद्यालय रिठुवा, प्रतापपुर की 10 बालिकाएं व 2 शिक्षिका के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम नाटिका-मणिकर्णिका का प्रदर्शन किया गया।संविलियन विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद की 16 छात्राओं के द्वारा पी0टी0-व्यायाम का उत्कृष्ट एवं कुशल प्रदर्शन किया गया।अतिथियों के द्वारा सेल्फ डिफेन्स टीम महिला कल्याण विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के सक्रिय शिक्षिकाओं- डा0 रीना मिश्रा रीनू जायसवाल श्रीमती कमर सुल्ताना प्रवीण सिंह श्रद्धा श्रीवास्तव गायत्री यादव संगीता सिंह बालक दास व कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी शिक्षिकाओं व बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियो को पौध भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालनराजीव कुमार त्रिपाठी जिला समन्वयक(मध्यान्ह भोजन)द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन सुमन मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में लगभग 1150 महिलाओ ने प्रतिभाग किया।
![]()
Oct 05 2025, 10:15