ट्रांसफार्मर से फैली करंट की चपेट में महिला की दर्दनाक मौत बेलामुंडी गांव में मातमी सन्नाटा
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र के ग्रामसभा बेलामुंडी में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया।गांव की सुन्दरी देवी भारतीया (60 वर्ष)पत्नी स्व0 मलखान भारतीया की अचानक करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शाम लगभग 7:30 बजे हुआ जब ट्रांसफार्मर की अर्थिंग से फैली तेज करंट की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मृतका के परिवार में चार बेटे है–रमाकांत श्यामाकांत सुरेश और प्रवीण जिनमें सबसे छोटा बेटा अभी अविवाहित है। वही उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटी खुशबू अविवाहित है।मां के असमय निधन से परिवार करुण विलाप कर उठा।हादसे की सूचना पर लालापुर थाने से एसआई कौशल कुमार और चेत नारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों की लिखापढ़ी और सहमति तथा परिजनों की इच्छा के आधार पर मृतका का पोस्टमार्टम नही कराया गया और परिजनों ने विधिपूर्वक अंतिम संस्कार की तैयारी की।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस दर्दनाक मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर की अर्थिंग और सुरक्षा इंतज़ाम बेहद खराब है।लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।गांव में अब भी शोक और गमगीन माहौल बना हुआ है।
Oct 04 2025, 19:07