गांधी जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज में गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश चन्द्र केसरीवानी महापौर प्रयागराज का स्वागत डॉ.शमीथा प्राचार्य ने बुके और शॉल भेंट कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत सिस्टर क्रिस्टीन ने बुके और शॉल प्रदान कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और सर्वोदय के संदेश को विद्यार्थियों के जीवन में उतारने का आह्वान किया।विशिष्ट वक्ताओं स्वामी दयानंद कारी अब्दुस सलाम ज्ञानी जसपाल सिंह और रेव.फा. सेबास्टियन ने गांधी के एकता और सद्भावना के विचारों पर अपने प्रेरणादायी विचार रखे।सभी वक्ताओं ने प्रेम करुणा सहिष्णुता और आपसी भाईचारे को आज के समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।कार्यक्रम के अंत में सिस्टर ग्रेसी उप-प्राचार्या ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सिस्टर फ्लेसिया(ऑफिस इंचार्ज)सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गांधी के आदर्शों को जीवंत कर दिया।बेथनी कॉन्वेंट स्कूल अपने आदर्श वाक्य“लव एंड सर्विस (प्रेम और सेवा)के साथ नई पीढ़ी में शांति एकता और सद्भावना के मूल्यों को संजोने का कार्य निरंतर करता आ रहा है।
Oct 04 2025, 15:01