भगवान राम और भरत के बीच भावनात्मक मिलन।।
![]()
धूमधाम से भरत मिलाप उत्सव मनाया गया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।शुक्रवार को बड़े धूमधाम से भरत मिलाप उत्सव मनाया गया लोकनाथ चौराहे पर विशाल मंच बनाया गया था यह उत्सव पजावा रामलीला कमेटी व पथरचट्टी रामलीला कमेटी के संयुक्त रूप में मनाया जाता है भरत मिलाप में भगवान राम और भारत के बीच भावनात्मक मिलन होता है भरत राम से अयोध्या वापस चलने का आग्रह करते है लेकिन राम अपने पिता के वचन को पूरा करने के लिए वनवास में रहने का निर्णय लेते है तब भरत राम की चरण पादुकाएं लेकर अयोध्या वापस जाते है और उन्हे सिंहासन पर रखकर राज्य का कार्यभार सम्भालते हैं लाखो श्रद्धालु इसके साक्षी बने राम लक्ष्मण भरत और सीता का मंच पर आगमन होता है चारो तरफ से जय श्री राम जय सियाराम के जयकारे लगने लगते हैं भगवान पर फूल बरसाए जाते हैं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी महापौर गणेश केसरवानी ने आरती की पंडित ने पूजा अर्चना की भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।भरत मिलाप का मंचन बहुत ही भावनात्मक तरीके से किया गया दर्शक इस प्रसंग को देखकर भावुक हो जाते हैं भगवान राम भारत के बीच प्रेम को महसूस करते है दोनो कमेटियों के सदस्य विधायक सांसद पार्षद व्यापारीगण राणा चावला साहिल अरोडा अकरम शगुन सुशांत केसरवानी मुसाब खान सैफ अहमद मोहम्मद आमिर चांद मियां व हजारों श्रद्धालु भरत मिलाप में शामिल हुए।
3 hours ago