प्रभारी मंत्री ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की
![]()
प्रभारी मंत्री ने रबी की फसल की बुआई के दृष्टिगत खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश
ड्रोनों के उड़ान की प्रभावी मानीटरिंग कराते हुए अफवाहो को रोके जाने हेतु करे प्रभावी कार्यवाही
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रभारी मंत्री प्रयागराज मंत्री जल शक्ति विभाग(सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)उ0 प्र0 स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी व अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।बैठक में समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी तहसीलों एवं थानो में कार्यपद्धति में गुणात्मक सुधार लाये जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।मंत्री ने जमीन से जुड़े विवादो धारा-24 एवं दाखिल खारिज से सम्बंधित प्रकरणों को निर्धारित समयसीमाम में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।मंत्री ने कहा कि आलू एवं रबी फसल की बुआई का समय नजदीक होने के दृष्टिगत किसानो को डीएपी खाद व अन्य उर्वरको की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने जिलाधिकारी को विधान सभावार जनप्रतिनिधियो सम्बंधित अधिकारियों एवं सहकारी समितियों के साथ बैठक करते हुए खाद की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।रबी की फसल की बुआई के समय किसानों के द्वारा डीएपी खाद की अधिक मांग की जाती है इसके दृष्टिगत जनपद में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद का स्टॉक बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आवश्यकता से ज्यादा खाद का स्टॉक न रखे इसकी भी निगरानी रखे जाने के लिए कहा है।कहा कि किसानों को इस बात का विश्वास दिलाया जाये कि खाद की कोई कमी नहीं है,परन्तु जिसको जितनी आवश्यकता हो उसी के अनुरूप किसान खाद का क्रय करें।मंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा-24 एवं दाखिल खारिज से सम्बंधित प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित किए जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जमीन से सम्बंधित छोटे से छोटे मामलो को प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर उसका निस्तारण बिना पक्षपात के पारदर्शिता के साथ समय से सुनिश्चित करे जिससे कि उसके कारण लोगो के बीच अनावश्यक विवाद न उत्पन्न होने पाये।उन्होंने कहा कि लेखपाल का पद राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है।उन्होंने कहा कि कभी-कभी लेखपालों की कार्यप्रणाली के बारे में शिकायतें प्राप्त होती रहती है।उन्होंने ऐसे लेखपालों को जिनकी शिकायत अधिक है तथा जो लम्बे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात है उनको चिन्हित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए कहा है।प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त से जनप्रतिनिधियों के संदर्भित प्रकरणों में यथोचित कार्रवाई करते हुए कृतकार्यवाही से जनप्रतिनिधियो को भी अवगत कराने के लिए कहा है।मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित जब भी किसी प्रकरण को संज्ञान में लाया जाये तो पुलिस विभाग के सम्बंधित अधिकारी उसपर गम्भीरता से विचार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।उन्होंने पुलिस आयुक्त से ड्रोनों के उड़ान की प्रभावी मानीटरिंग कराते हुए अफवाहों को रोके जाने एवं चोरी के प्रकरणों में एफआइआर दर्ज कराते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है।मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने एवं विद्युत बिल में अनियमित्ता से सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित करने और खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को समयसीमा में बदलवाने के निर्देश दिए है।कोर कमेटी की बैठक में सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के एक थाने को चिन्हित कर वहां पर सभी पदों पर महिलाओं को नियुक्त करने का सुझाव दिए जाने पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस आयुक्त से इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 के तहत चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मिशन शक्ति से सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों के व्यापक रूप से चलाये जाने के साथ-साथ महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जनसहयोग से एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसपर मंत्री के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभियान को और प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कहा है।बैठक में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0 के0 सिंह विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद विधायक कोरांव राजमणि कोल विधान परिषद सदस्य के0 पी0 श्रीवास्तव सुरेन्द्र चौधरी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा डीसीपी नगर डीसीपी गंगानगर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उपस्थित रही।
![]()
3 hours ago