गांधी जयंती पर बापू वाटिका में श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया
रांची, 02 अक्टूबर 2025: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज बापू वाटिका, मोरहाबादी में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
![]()
![]()
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस पावन अवसर पर समस्त राज्य वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्य के विचार आज भी पूरे देश और विश्व के लिए मार्गदर्शक हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने गांधी जयंती को "भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिवस" बताते हुए कहा कि बापू का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांधी जी की शिक्षा और सिद्धांतों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी, बल्कि आजादी के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से बापू के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने और समाज में शांति, भाईचारा एवं एकता के माहौल को मजबूत करने का आह्वान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि
इसी क्रम में, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी उन्हें नमन किया। उन्होंने शास्त्री जी को सादगी, ईमानदारी एवं कर्मठता की मिसाल बताया। मुख्यमंत्री ने उनके दिए गए कालजयी नारे “जय जवान, जय किसान” का स्मरण करते हुए कहा कि यह आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के जीवन से हमें कर्तव्यपरायणता, देशभक्ति और जनसेवा की सीख मिलती है, जिसे आत्मसात कर झारखंड और भारत को और सशक्त बनाया जा सकता है।
Oct 03 2025, 16:55