युवा समाजसेवी शिवांशु शुक्ल (सानू)की एंट्री से शंकरगढ़ में सियासी भूचाल,जिला पंचायत में चुनाव के समीकरण बदले।
![]()
जिला पंचायत चुनाव में युवा चेहरा शिवांशु शुक्ल (सानू)का डंका, जनसाधारण मतदाताओं में नई उम्मीद।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र के विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत वार्ड नंबर चौंसठ (शंकरगढ़ प्रथम)में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए युवा और ऊर्जावान चेहरा शिवांशु शुक्ल, पिता ओंकार नाथ शुक्ल (बब्बू गर्ग ) निवासी नींवी लोहगरा ने औपचारिक तौर पर चुनावी रणभेरी बजा दी है। उनके नाम सामने आते ही पूरे क्षेत्र की राजनीति में तेज़ हलचल मच गई है। वर्षों से चले आ रहे पारंपरिक समीकरणों में अब बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है। शिवांशु शुक्ल लंबे समय से सामाजिक सेवा और विकास कार्यों में सक्रिय रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार और ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनकी पहलों से ही चर्चा का विषय बना हैं। गाँव- गाँव में उनकी मजबूत पैठ को लेकर स्थानीय लोग खुलकर बातें कर रहे हैं। उनकी साफ- सुथरी छवि और बेबाक अंदाज ने युवाओं से लेकर वरिष्ठ मतदाताओं तक को प्रभावित किया है। कई पंचायतों के प्रभावशाली लोग अब खुलकर समर्थन दे रहे हैं, जिससे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की रणनीति पर सीधा असर पड़ रहा है।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि यह लहर इसी तरह जारी रही, तो शंकरगढ़ प्रथम वार्ड के चुनाव परिणाम पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय जनता मान रही है कि शिवांशु शुक्ल का विज़न केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र को नई दिशा देने वाला है। शिवांशु की यह दमदार एंट्री आने वाले दिनों में जिला पंचायत चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बन सकती है।
6 hours ago