मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की उपस्थिति में सोमवार को संगम सभागार में‘‘श्रम विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक‘‘जनपद स्तरीय श्रम बन्धु‘‘बाल श्रम उन्मूलन जनपद स्तरीय समिति एवं स्तरीय टास्क फोर्स‘‘बन्धुआ श्रम जिला स्तरीय सतकर्ता समिति‘‘एवं‘‘जनपद स्तरीय समिति अनुग्रह राशि माड्यूल की बैठक आहूत की गयी।मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से डॉ0 संजय कुमार लाल सहायक श्रमायुक्त द्वारा समिति के समस्त सदस्यों का अभिवादन करते हुये बैठक एजेण्डावार प्रारम्भ की गयी बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का निस्तारण ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।इसके उपरान्त बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों को नवीनीकरण एवं अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपकर सेस पोर्टल पर फीडिंग न करने वाले उपस्थित राज्य/केन्द्र सरकार के कार्यदायी संस्थाएं/विभागों को निर्देशित किया गया कि उपकर जमा करने के उपरान्त उसकी फीडिंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से आगामी बैठक से पूर्व करा लिया जाये तथा समस्त कार्यदायी संस्थाएं/विभागों को पोर्टल पर फीडिंग किये जाने हेतु निर्देशित करने एवं उ0प्र0 शासन श्रम अनुभाग-2 के पत्र दिनांकः20.09.2025 के क्रम में उपकर की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम् 1996 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने के निर्देश समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को दिये गये।दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम् 1962 के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाने तथा मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम् 1961 के अन्तर्गत सहायक परिवहन अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुये टीमो का गठन कराकर अभियान चलाते हुये अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये।बाल श्रम अधिनियम् 1986 के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण/चिन्हांकन कम होने के कारण समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी माहों में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाये एवं वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।बन्धुआ श्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि पूर्व के लंबित समरी ट्रायल का निस्तारण किये जाने हेतु उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाये।एक्स ग्रेसिया योजना एवं प्लेटाफार्म/गिग वर्कर्स योजना के पंजीयन/आवेदन में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु उक्त योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार/प्रसार एवं कैम्प के माध्यम से आवेदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त राष्ट्रीय रोजगार आजीविका मिशन परियोजा निदेशक जिला ग्राम्य विकास अधिकरण जिला सेवायोजन अधिकारी विनय कुमार टण्डन ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कामर्स अवंतिका टण्डन जिला महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज कार्यदायी संस्थायें/विभाग एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण उपस्थित रहे।
7 hours ago