प्रयागराज:मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)प्रयागराज में तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज गरिमामय समापन हुआ।समापन सत्र के मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव प्राचार्य/कोर्स निदेशक कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (CTE)प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि अश्वनी जोहरी उप-प्राचार्य CTE प्रयागराज रही।कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह के निर्देशन एवं जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा)विकास पाण्डेय के संयोजन में सम्पन्न हुआ।वरिष्ठ प्रवक्ता (डायट)डॉ.राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा–आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां दिव्यांग बच्चों के भविष्य की नीव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण उन्हे और अधिक संवेदनशील एवं दक्ष बनाएंगे।जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा)विकास पाण्डेय ने कहा–इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल जानकारी देना नही बल्कि प्रशिक्षुओं को दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है। यदि आंगनबाड़ी स्तर पर ही सही दृष्टिकोण और सहयोग मिले, तो हर बच्चा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकता है। यही इस प्रशिक्षण की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मुख्य अतिथि द्वारा समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और शुभकामनाएं देते हुए कहा–समावेशी शिक्षा तभी सार्थक होगी जब हम प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाएं और उन्हें मुख्यधारा से जोड़े।तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण (27 से 29 सितम्बर 2025) में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं के चेहरों पर प्रमाण पत्र और सीख का संतोष झलक रहा था।
9 hours ago