प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े में मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने किया रक्तदान
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह पुनीत कार्य स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा द्वारा राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली)प्रयागराज के सहयोग से सम्पन्न हुआ।जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और जीवन बचाने के इस महान कार्य में सहयोग देना था।
विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो.एस कुमार सहायक आचार्य डॉ.मनोज कुमार डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह अनुपम डॉ. सतेंद्र कुमार डॉ.संतोष कुमार भारती, डॉ.अभय यादव और डॉ.सफीना समावी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने शिक्षको छात्रों और कर्मचारियों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने युवा शिक्षिका सफीना समावी के रक्तदान के प्रति रुचि की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे शिक्षकों को युवाओं का रोल मॉडल बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।उन्होंने युवा शिक्षकों से अपील की कि समाज के हित के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान करें।जिससे विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो।
रक्तदान शिविर की संयोजक प्रो.मीरा पाल ने कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय से आए प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।प्रो.पाल ने कहा कि कुलपति प्रो.सत्यकाम की प्रेरणा से सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान का पुण्य कार्य किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन के माध्यम से जनमानस व समाज में रक्तदान के सकारात्मक प्रचार प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।समापन अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने राजकीय रक्त केन्द्र बेली अस्पताल के प्रतिनिधि हेमन्त शुक्ल एवं रक्त केन्द्र की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
Sep 29 2025, 19:35