अब चलती ट्रेन से भी लॉन्च होगा मिसाइल, भारत ने किया अग्नि प्राइम का किया सफल परीक्षण
#indiasuccessfullaunchintermediaterangeagniprimemissilefromarailbasedmobile_launcher
भारत लगातार अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी देश में पहली बार रेल से अग्नि प्राइम मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। गुरुवार को अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट कर लिया है। ये टेस्ट रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से किया गया है। इससे भारत अब अपने विशाल रेल नेटवर्क से इस मिसाइल को देश के किसी भी कोने में ले जाकर वहां से दाग सकता है। मिसाइल तकनीक की दुनिया में भारत के लिए यह मील का एक पत्थर है।
![]()
2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने लिखा भारत ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अगली पीढ़ी की यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही ये कई एडवांस खूबियों से लैस है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है रेल आधारित मोबाइल लांचर सिस्टम देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी।
अपनी तरह का पहला टेस्ट
रक्षा मंत्री ने बताया कि विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से आज किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण था। यह बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है। इससे यूजर्स को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम दृश्यता के साथ कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की अनुमति मिलती है।
इस सफलता के साथ भारत चुनिंदा राष्ट्रों में शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर हार्दिक बधाई। यह परीक्षण भारत को उन चुनिंदा राष्ट्रों में शामिल करता है, जिन्होंने रेल नेटवर्क से मोबाइल कैनिस्टर लॉन्च सिस्टम विकसित किया है।
अग्नि प्राइम में खास क्या है?
अग्नि प्राइम कई उन्नत एवं नई सुविधाओं से युक्त मिसाइल है। इसमें नई प्रणोदन प्रणाली और समग्र रॉकेट मोटर केसिंग के साथ-साथ उन्नत नेविगेशन और मार्गदर्शन प्रणाली शामिल की गई है। यह एक कैनिस्टर-लॉन्च प्रणाली पर आधारित मिसाइल है। एक कैनिस्टर-लॉन्च प्रणाली किसी मिसाइल को लॉन्च करने के समय को कम करती है। इसके साथ ही इसकी वजह से मिसाइल का परिचालन भी सुगम होता है। जरूरत पड़ने पर इसे रेल या सड़क मार्ग से आसनी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है।
5 hours ago