मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा द्वारा गरबा रास का आयोजन
Ramgarh :-मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट ने दिनांक 20सितम्बर को शाखा द्वारा डॉ नीति बेरलिया की अध्यक्षता में गरबा रास का आयोजन सैनी होटल में किया गया । आयोजन के पहले 3 दिन का गरबा वर्कशॉप भी रखा गया।यह वर्कशॉप नए डांसरों के लिए बहुत ही उपयुक्त है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को नवरात्रि के उत्सव के लिए तैयार करना है ताकि वे आत्मविश्वास के साथ डांस फ्लोर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। वर्कशॉप करने का कारण गरबा के बुनियादी स्टेप्स सिखाना,
![]()
हाथों और पैरों की चाल का समन्वय सिखाना,
गरबा स्टेप्स जैसे कि 'दो ताली', 'तीन ताली' और 'छह ताली' सिखाना।इन स्टेप्स को संगीत के साथ जोड़ना,धीरे-धीरे ताल को बढ़ानाथा।सभी सदस्यों ने वर्कशॉप में जमकर अभ्यास किया साथ साथ मज़ा मस्ती भी किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन चेतना शाखा अध्यक्षा और चेतना शाखा की महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में शाखा सदस्यों और बच्चों ने हिस्सा लिया और डांडिया के गीतों में झूमे और आनंदित हुए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गए। छोटे बच्चो ने गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की ।फिर शाखा अध्यक्ष डॉ नीति बेरलिया ने स्वागत भाषण दे कर सभी मौजूद लोगो का स्वागत किया,कहा कि भारतीय संस्कृति व लोक परंपराओं को जीवंत रखने की आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से जहां हमारी संस्कृति व लोक परंपराओं को मजबूती मिलती है वहीं महिलाओं में उत्साह का संचार होता है। इसके बाद शुरू हुई डांडिया में महिलाओं जमकर नृत्य किया।
शाखा द्वारा बहुत से गेम्स भी खिलाए गए थे ।मौजूद लोगो ने नृत्य और गेम्स दोनो का मजा लिया।यह प्रोग्राम 4 बजे से शाम 7बजे तक चला। कार्यक्रम मे स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सबने लुत्फ उठाया ।आखिर मे लकी ड्रॉ निकाल कर प्रोग्राम का अंत किया गया । मौजूद सभी लोगों ने मंच एवम प्रोग्राम की काफी सराहना की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
Sep 22 2025, 19:59