सशक्त महिला को चाहिए बेहतर स्वास्थ्य, साई कॉलेज में गुणवत्ता युक्त सेनेटरी पैड के दिये गये टिप्स
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को वूमेन वेलफेयर एंड एंटी सेक्सुअल हैरासमेंट सेल के तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि महिला को शक्तिशाली बनने के लिए उसका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी आप अपने अधिकारों का उपयोग कर पायेंगी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता पर बल दिया। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भर बनिये दुनिया आपके स्वागत के लिए तैयार है। आधी आबादी को पूरी आजादी मिलेगी।
डॉ. श्रीवास्तव ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत मेरा युवा भारत के विकास दिवस से अवगत कराया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. वर्षा शर्मा ने जीवन में तनाव से बाहर निकलने का आह्वान किया। महिलाओं से कहा कि आपके स्वास्थ्य से परिवार का स्वास्थ्य निर्धारित होता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फेमिकेयर इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की टीम लीडर नीलू मौर्य ने कहा कि महिलाओं को बाजार के सेनेटरी पैड उपयोग करते समय सावधानी रखना चाहिहए। यदि उसमें केमिकल, प्लास्टिक के तत्व स्वास्थ्य के विपरीत हैं तो उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। अच्छे सेनेटरी पैड स्वास्थ्य के अनुकूल होते हैं।
इस दौरान उन्होंने बाजार में मिलने वाले सेनेटरी पैड और फेमिकेयर के पैड की गुणवत्ता पानी में भिगोकर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन अदिती भारती और विधि पांडेय ने किया तथा आभार डॉ. अलका पांडेय ने प्रकट किया।
महाविद्यालय शासी निकाय की सदस्य अलका इंगोले तथा वूमेन वेलफेयर एंड एंटी सेक्सुअल हैरासमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अलका पांडेय ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान सबीना यादव, अनिता पैकरा, चम्पा यादव सभी महिला प्राध्यापक तथा छात्रायें उपस्थित रहीं।
Sep 21 2025, 23:26