गढ़वा: विधायक सत्येन्द्रनाथ के निर्देश पर आधी रात को बदला गया खराब ट्रांसफार्मर
गढ़वा: शनिवार की रात गढ़वा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी की पहल पर शहर के नाहर रोड स्थित विशुनपुर मोहल्ले में खराब हुए ट्रांसफार्मर को महज चार घंटे के भीतर बदल दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
![]()
मोहल्लेवासियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से बिजली आपूर्ति ठप थी। शाम को इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई, जिसके बाद रात आठ बजे विभाग ने ट्रांसफार्मर खराब होने की पुष्टि की। इसके बाद लोगों ने विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी से संपर्क किया।
विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों और अपने प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार तिवारी को निर्देश दिया, जिसके बाद आधी रात को ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और बिजली बहाल हुई।
विधायक प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि विधायक जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विधायक भाषणों में नहीं, बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना दें, ताकि उसे तुरंत दूर किया जा सके।
Sep 21 2025, 19:49