एक तरफ राहुल गांधी की तारीफ दूसरी तरफ भारत को गाली, एशिया कप में हार से बौखलाए अफरीदी
#pakistanshahidafridiaccusesindiapraisesrahul_gandhi
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान दिया है। एक तरफ अफरीदी ने मोदी सरकार पर 'हिन्दू-मुस्लिम कार्ड' खेलने की बात कही है, तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। दरअसल, एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद पूरा पाकिस्तान झुंझलाया हुआ है। 14 सितंबर की रात हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ तक नहीं मिलाया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के हाथों मिली 7 विकेटों की शर्मनाक हार से ऐसा तिलमिलाया कि राहुल गांधी की तारीफ और मौजूदा सरकार की शिकायत करने लगा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा है कि कांग्रेस नेता की सकारात्मक सोच है। उसने कहा, अगर आप राहुल गांधी को देखें तो वह बेहद सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि बातचीत आगे बढ़े, लेकिन ये लोग... मेरा मतलब है। क्या एक इजराइल काफी नहीं है कि आप दूसरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को हुआ था। मैच के बाद भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह फैसला अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के समर्थन में लिया गया। भारतीय फैंस पहले से ही पाकिस्तान से खेलने के खिलाफ थे, लेकिन बीसीसीआई ने सरकारी नीति के तहत मैच खेला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अपने तरीके से विरोध जताया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भड़क गया और उसने आईसीसी से शिकायत कर दी।
Sep 17 2025, 09:32