स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं समन्वयक शामिल हुए।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान में प्रत्येक पदाधिकारी और कर्मी सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि अभियान की सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण कर समय पर IMIS पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही नोडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर होने वाली गतिविधियों की अनुश्रवण नियमित रूप से हो और उन्हें सफल बनाया जाए।
उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति के मार्गदर्शन में DRDA निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्र ने अभियान की मुख्य गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत पाँच प्रमुख बिंदुओं पर विशेष फोकस रहेगा—
- गंदे एवं ब्लैक स्पॉट स्थलों की पहचान कर उनकी सफाई।
- सामुदायिक, संस्थागत एवं बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान।
- पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर स्वच्छता कर्मियों और नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर।
- दशहरा पूजा पंडालों में जीरो वेस्ट एवं इको-फ्रेंडली आयोजन।
- नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, हाथ धोने की आदत विकसित करना और कचरे का वैज्ञानिक निपटान।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि परस्पर सहयोग और सक्रिय भागीदारी से ही इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें ताकि स्वच्छता का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँच सके।
बैठक में सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, ICDS जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जीविका परियोजना प्रबंधक, नमामि गंगे परियोजना पदाधिकारी, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जिला सलाहकार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और समन्वयक उपस्थित रहे।

जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं समन्वयक शामिल हुए।


हिंदी दिवस पर दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा।
जहानाबाद पुरानी दीघा (पूर्वा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल)। ईस्ट इंडिया पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए और जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया।
जहानाबाद शहर के होरिगंज में श्रीराम जीवन बीमा का नया कार्यालय शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के नेशनल एचआर हेड उमाकांत कुमार और जनरल मैनेजर रतन कुमार विमल शामिल हुए। इस अवसर पर कंपनी के नारे “आपके साथी की समृद्धि के लिए” को रेखांकित किया गया, जो भारतीय परिवारों को जीवन बीमा के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है। श्रीराम जीवन बीमा का उद्देश्य विशेष रूप से उन परिवारों को सहारा देना है, जो कमाने वाले सदस्य को खोने की स्थिति में आर्थिक रूप से संवेदनशील हो जाते हैं। कंपनी वित्तीय सहायता, धन सृजन के अवसर और जीवन बीमा की विभिन्न योजनाएं उपलब्ध कराती है, जिससे परिवार भविष्य के लिए सुरक्षित हो सकें। श्रीराम जीवन बीमा की प्रमुख विशेषताएं: वित्तीय सुरक्षा: परिवार को असामयिक मृत्यु की स्थिति में शिक्षा, किराया और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए आर्थिक सहायता। धन सृजन: बचत और बंदोबस्ती योजनाओं के माध्यम से समय के साथ संपत्ति निर्माण। विस्तृत कवरेज: टर्म प्लान, बचत योजना, चाइल्ड प्लान और रिटायरमेंट समाधान जैसे विविध उत्पाद। किफायती प्रीमियम: ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी सुलभ योजनाएं। पारदर्शी दावा प्रक्रिया: त्वरित और निष्पक्ष दावे का निपटारा। तकनीकी पहल: “श्रीमित्रा” ग्राहक सेवा ऐप, “एस्ट्रा” सेल्सपर्सन ऐप और “श्रीराम स्मार्ट सुरक्षा कार्ड” जैसी डिजिटल सेवाएं। राष्ट्रीय उपस्थिति: पूरे भारत में 500 से अधिक कार्यालयों के साथ ग्राहकों की सेवा। योजनाओं के मुख्य लाभ: मृत्यु लाभ: बीमाधारक की मृत्यु पर परिजनों को आर्थिक सहायता। परिपक्वता लाभ: कुछ योजनाओं में पॉलिसी अवधि पूरी होने पर एकमुश्त राशि या नियमित आय। कर लाभ: लागू कर कानूनों के तहत प्रीमियम और लाभ पर टैक्स छूट। उद्घाटन के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि श्रीराम जीवन बीमा का लक्ष्य हर वर्ग के परिवार तक वित्तीय सुरक्षा और समृद्धि का संदेश पहुँचाना है।
जहानाबाद। जिले के बाल सुधार गृह से बड़ा हादसा हो गया। यहां से 24 बाल कैदी फरार हो गए, जिससे पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। घटना को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कैसे मची अफरातफरी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ बाल कैदियों के अभिभावक अवैध रूप से सिम कार्ड पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस गतिविधि को रोकने का प्रयास किया तो स्थिति बेकाबू हो गई। बाल कैदियों और उनके अभिभावकों ने विरोध जताया और इस दौरान हुई अफरातफरी का फायदा उठाकर 24 कैदी फरार हो गए। जिम्मेदारों पर गिरी गाज जांच में पाया गया है कि घटना में होमगार्ड, बीसैप के सिपाही और अधीक्षक स्तर पर गंभीर लापरवाही हुई है। प्रशासन ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सर्च अभियान जारी घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और विशेष टीम गठित की गई। अब तक 4 फरार बाल कैदी पकड़े जा चुके हैं, जबकि बाकी 20 कैदियों की तलाश जारी है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रशासन का बयान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
Sep 17 2025, 05:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.8k