जनता की सेवा ही मेरे जीवन का असली उद्देश्य है-प्रमोद मिश्र
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के विधान सभा कोरांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र वार्ड नम्बर 80 के ग्राम पंचायत टीकर में युवा समाजसेवी विजय यादव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ज़न चौपाल आयोजित की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी क्रांतिकारी नेता वार्ड 80 से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद मिश्र पयासी सम्मिलित हुए जहां लोगों ने उन्हें फूल माला और रुमाल देकर अपने चहेते नेता स्वागत और अभिनन्दन किया जहा सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण अपने जनप्रिय नेता को सुनने के लिए इकठ्ठा हुए जहां प्रमोद पयासी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा आपका रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है कोई बनावटी रिश्ता नही है हम भाग्यशाली है आप लोगो के हर जरूरतो पर याद करते है हम पूरी कोशिश करते है।
आप सब का बेटा हूँ आपका सेवक हूं मेरी पहचान जनता हैं मउसी के बीच जीवन बिताता हूँ और आपको विस्वास दिलाता हूँ यदि आपने मुझे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुना गया तो क्षेत्र को सजाने का काम करूंगा।हम भली भांति गाँव गली खेत खलिहान गरीब किसान युवा को पहचानता हूं एक एक घर से परिचित हूँ मेरा वादा है आपके मान सम्मान पर आँच नहीं आने दूँगा छोटी मोटी समस्याओ को आपके दम पर अधिकारियों से लड़ाई लडकर संघर्ष कर कार्य को काऊंगा।और करके दिखाऊंगा अंत मे सभी से अपील करते हुए कहा की जब उचित समय आए आप सब मिलकर मेरा साथ दीजिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक विजय यादव प्रकाश सिंह अच्छे लाल कोल मनोज कुमार रमाकांत कोल मनोज आदिवासी अंजनी आदिवासी सागर कोल सोनू लाल लव कुश अनुज प्रताप सूरज यादव जितेन्द्र मिश्रा विपिन शुक्ला शैलेश मिश्रा काफी संख्या माताएं बहने भी सामिल रहे।
Sep 14 2025, 17:45