75वेप्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा,आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर एक जिला कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल रस्तोगी ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में सेवा,समर्पण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिवस है,जिसे पार्टी सेवा पर्व के रूप में मना रही है। इस दौरान रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,नमो मैराथन,स्वास्थ्य शिविर,चित्रकला प्रतियोगिता, तथा 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर संगोष्ठी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रभारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं,और उनसे अपेक्षा है कि वे अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। साथ ही,उन्होंने बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा की पहुंच सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के इस आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि राहुल रस्तोगी का स्वागत करते हुए कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत की और सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा रखी।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया
Sep 11 2025, 17:21