कन्नौज पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, एक्सपे्रसवे को लेकर भाजपा सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधा निशाना
![]()
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के गांव पुनगरा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक बृजेश राठौर के परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता के साथ उनकी मदद करने की बात कही और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आप सोंच लीजिए एक्सेप्रेसवे पर आपको कितना टोल और चालान देना पड़ता होगा। यह तो आपको भी सोंचना चाहिए कि बताइए दो करोड़ प्रतिदिन पैसा कमा रही है सरकार और हाइवे की क्या स्थित कर दी है। चालान से पैसा कमा रही है और हाइवे की स्थिति क्या कर दी है, न मंडी बना रहे है, न इत्र पार्क बना रहे है, न मेडिकल कालेज चला रहे है और न आपका काऊ मिल्क प्लान चला रहे, न बिल वाला सेंटर वेंटिलेंस है हो बर्बाद कर दिया।
इंजीनियरिंग काॅलेज बर्बाद कर दिया। मेडिकल कालेज बर्बाद कर दिया। कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बर्बाद कर दिया। केंसर वाला इलाज नही दे पा रहे और अन्याय अलग से। पुलिस सबकी जेब पैसा पड़ा हो वह निकाल ले रही है। हमारे पत्रकार साथी जानते होगे।
पीड़ित को मिले न्याय : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कहते हुए आगे कहा कि इस परिवार को न्याय मिले, राठौर परिवार को न्याय मिले यह हमारी मांग है। न्याय दिलाने के लिए हम लोग परिवार के साथ खड़े हैं और लगातार आवास उठाएंगे और लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को बताया अंधी, बहरी, गूंगी, हर तरह से
सपा सुप्रीमों ने भाजपा सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि यह सरकार अंधी, बहरी, गूंगी, हर तरह से है। काॅर्डिलाॅजी डिपार्टमेंट है, कितनी बार कहा कि मेडिकल कालेज चालू हो जाये। अब बताओ मेडिकल कालेज की स्थिति क्या है। गरीब इलाज को जाए तो इलाज नही मिलेगा इनको। तो इसलिए इस परिवार की मदद हो, सरकार भी इसकी मदद करे। सरकार कह रही है कि हम दुनियां में इतने पैसे वाले हो गए है। अर्थव्यवस्था इतनी ऊंची पहुंच गई बताओ गरीब को मदद नही कर सकते थे, 50 लाख रूपया से, यहां जिसकी जान चली गई। उसकी मदद करने नही सरकार आगे आ सकती।
डबल इंजन की सरकार का पेट्रोल और डीजल हुआ खत्म: अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले हमें तो लगता यह सारी शह भारतीय जनता पार्टी की है कि गरीब दुखी रहे, गरीब की जान चली जाए, गरीब अपमानित होता रहे। उनकी इमोशनल का फायदा उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग है और जब यह दुख संकट में रहे होंगे तो बीजेपी वाले भी आए होंगे इनके दुख संकट में। अगर दुख संकट में बीजेपी वाले आए तो मदद क्यों नही करवा रहे बीजेपी वाले। आखिरकार कौन रोके उन्हें, इस परिवार की बीजेपी वाले 50 लाख की मदद करें क्यों नही कर रहे मदद। आए होंगे जब परेशानी में रहे होंगे। सोचिए आप जब परेशानी में तो आए और अब मदद करने नही आ रहे, यह कैसे हैं बीजेपी वाले लोग। यह काहे के डबल इंजन है, इनका डीजल ही खत्म हो गया। इनका पेट्रोल खत्म, यह डबल इंजन नही है इनका पेट्रोल खत्म है।




















Sep 08 2025, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k