/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोलकाता में मिले पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम, देखें तस्वीर Jharkhand
Jharkhand
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोलकाता में मिले पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम, देखें तस्वीर
डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

डुमरी : विधायक जयराम महतो की अचानक तबीयत खराब हो गई है। लगातार कार्यक्रमों और व्यस्तता के कारण उनकी सेहत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पांच दिनों के पूर्ण आराम की सलाह दी है।

जयराम महतो ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “कल शाम अचानक तबीयत खराब होने के कारण मैं अस्वस्थ हूं। डॉक्टर ने 5 दिन आराम की सलाह दी है। आपके प्यार और आशीर्वाद से फिलहाल ठीक हूं, लेकिन अगले चार-पांच दिन किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लूंगा। सभी कार्यक्रम रद्द रहेंगे। किसी भी समस्या के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष या प्रत्याशी से संपर्क करें। असुविधा के लिए खेद है। संघर्ष जारी है।”

इस घोषणा के बाद उनकी सभी जनसभाएं, कार्यक्रम और सार्वजनिक मुलाकातें अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। विधायक ने बताया कि आपात स्थिति में पार्टी के जिलाध्यक्ष या स्थानीय प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है।

रांची: दुर्गापूजा 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक, सुरक्षा-स्वच्छता और ट्रैफिक पर विशेष जोर

रांची, 5 सितंबर: आगामी दुर्गापूजा 2025 के सफल और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए रांची जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा रांची के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, और इसका लक्ष्य शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में संपन्न कराना है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अजीत कुमार, और अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षा और विधि-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने पूजा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई प्रमुख निर्देश दिए:

पुलिस बल की तैनाती: संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

असामाजिक तत्वों पर नजर: पुलिस को पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।

पंडालों में सुरक्षा: सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार और प्राथमिक चिकित्सा किट की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।

साफ-सफाई, बिजली और ट्रैफिक का प्रबंधन

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए:

साफ-सफाई: नगर निगम को पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई और कचरा निपटान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

बिजली आपूर्ति: बिजली विभाग को दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और पंडालों में बिजली के तारों की सुरक्षा जांच करने के लिए कहा गया।

ट्रैफिक मैनेजमेंट: शहर में जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को रूट प्लान तैयार करने, प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाने और पार्किंग की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने पर जोर दिया गया, ताकि दुर्गापूजा का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

धनबाद में बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, 4 से 5 मजदूरों के हताहत होने की आशंका

#dhanbad_bccl_area_number_4_service_van_falls_into_400_feet

धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल एरिया नंबर 4 में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने यानी लैंड स्लाइड से करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि वैन में उस समय 5 से 6 मजदूर सवार थे। हादसे के बाद मजदूरों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं।

कांग्रेस की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर केस दर्ज, कोर्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

#congressleaderpurnimaneerajsinghcasefiledforremarkagainstjudiciary

झरिया की पूर्व कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरुद्ध अदालत की अवमानना का मुकदमा न्यायालय में दायर हुआ है। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपनी टिप्पणी के बाद पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कानूनी दांवपेच में फंसती दिख रही हैं। धनबाद में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

न्यायालय के फैसले की खुले मंच से आलोचना का आरोप

धनबाद कोर्ट के वकील वकार अहमद ने यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 अगस्त 25 को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नीरज हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया और आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। फैसले के विरुद्ध 1 सितंबर 25 को संध्या 6 बजे से 7:30 बजे तक रणधीर वर्मा चौक में मृतक नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक न्यायालय के फैसले के विरुद्ध कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाला गया और उस स्थल पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश के विरुद्ध घोर अपमान सूचक व अपयशकारी शब्दों का खुलेआम प्रयोग किया।

वकील ने कहा- साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया

शिकायत करने वाले अधिवक्ता ने कहा कि न्यायालय सभी साक्ष्यों के आधार पर अपना फैसला देती है। नीरज सिंह हत्याकांड में भी कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाया था। साक्ष्य के अभाव में सभी लोगों को बरी किया था, लेकिन नीरज सिंह हत्याकांड में न्यायालय के दिए गए फैसले पर पूर्व विधायक की ओर से सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की गई, जो सही नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड में 27 अगस्त 2025 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी ने मामले में आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत दूसरों को बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ स्व. नीरज सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक ने सड़क पर विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में न्यायाधीश के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया था। मीडिया को बयान देने के साथ ही पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयान को पोस्ट किया था।

चाईबासा: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, इंजन की टक्कर से पांच कोच पलटे; दो कर्मी घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल

चाईबासा: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सुबह करीब 4:15 बजे, यार्ड की लाइन नंबर 7 पर खड़े रेलवे के पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच में से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी कोच पटरी से उतरकर जमीन पर गिर पड़े।

हादसे में दो रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रैक मेंटेनर अरविंद कुमार को गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य कर्मचारी सीके बारीक को आंशिक चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत उत्कल एक्सप्रेस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया गया है कि यार्ड में खड़े ये कोच रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों के रहने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे, और इनमें पटरी सुधारने की मशीनें व औजार भी रखे हुए थे।

यह हादसा एक बार फिर से चक्रधरपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हाल ही में राउरकेला यार्ड में भी एक मालगाड़ी बैंकिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बस्ती में घुस गई थी, जिसके बाद कई रेलकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। इसके बावजूद, इस तरह के रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

फिलहाल, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम (Divisional Railway Manager) तरुण हुरिया ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, यह टक्कर कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन लगातार हो रहे ये हादसे दर्शाते हैं कि मंडल में ट्रेन परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है।

झारखंड में ग्रामीण विकास को मिलेगी गति, 15वें वित्त आयोग के अनुदान जल्द होंगे जारी


:- ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड सरकार , श्रीमती दीपिका पांडे सिंह से आज नई दिल्ली में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव की मुलाकात हुई । बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग के अनुदान को शीघ्र स्वीकृत करने पर बल दिया गया। श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को सशक्त कर ग्रामीण विकास को नई दिशा देना है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि 15वें वित्त आयोग की अगली किस्त शीघ्र जारी की जाए, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे गाँव-गाँव तक पहुँच सके। उन्होंने कहा कि अनुदान जारी होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और आधारभूत संरचनाएँ मजबूत होंगी। इस पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान आरजीएसए के अंतर्गत अतिरिक्त फंड सहायता, पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 प्रशिक्षण, सैटेलाइट आधारित दूरस्थ शिक्षा सुविधा, ग्राम पंचायतों का सोलराइजेशन तथा यूनिफाइड पंचायत डिजिटलाइजेशन से संबंधित प्रस्ताव भी रखे गए।

इस अवसर पर उनके साथ विभागीय सचिव श्री मनोज कुमार (आईएएस), निदेशक (पंचायती राज, झारखंड) श्रीमती राजेश्वरी बी. तथा भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के Director (Capacity Building) श्री विपुल उज्जवल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण पखवाड़ा 17 सितंबर से 2अक्टूबर, चार महापुरुषों ने लिया जन्म.....डॉ राधामोहन अग्रवाल


भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आगमी 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री एवम सांसद डॉ राधामोहन अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,निवर्तमान अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश, कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा ,उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,आरती कुजूर, विकास प्रीतम सिन्हा,सहित प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला अध्यक्ष,जिला प्रभारी गण, पखवाड़ा केलिए गठित प्रदेश और जिलों की टोली शामिल हुई।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने विषय प्रवेश आदित्य साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन सुनीता सिंह ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवम सांसद तथा कार्यक्रम के झारखंड प्रभारी डॉ राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक का पखवाड़ा भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पखवाड़ा है।

कहा कि आगामी 17 सितंबर को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75 वाँ जन्मदिन है साथ ही 25 सितंबर को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है और फिर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती है।

कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि इस पखवाड़े में जन्म लेने वाले सभी महापुरुष अंत्योदय के पथिक हैं जिन्होंने गांव, गरीब , किसान,जवान की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर किया।

कहा कि भाजपा इस पखवाड़ा को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए अनेक सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने केलिए संकल्पित है।

उन्होंने दूसरी पाली की बैठक में सांसद,विधायकों एवं पूर्व के जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जन भागीदारी के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने का आह्वान किया।

कहा कि गांधी ,शास्त्री और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को गांव गरीब किसान की सेवा केलिए समर्पित किया है।

कहा कि अपनी सरकार के पहले दिन से मोदी जी ने सभी निर्णय अंत्योदय को साकार करने की दिशा में लिया है। आज भारत फैजल फाइव से बाहर आकर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है।जल्द ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन में 70% तक गरीबी थी ।आज पिछले 10 वर्षों ने 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिव और कृतित्व आज दुनिया को प्रेरित कर रहा है।भारत का जन मन उनसे प्यार करता है। हम सभी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व उनके सेवा कार्यों को जनता के बीच पखवाड़े में ले जाने की जरूरत है।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर धरातल पर उतरना है।

उन्होंने राज्य के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में रिकॉर्ड स्तर पर जन भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।

कहा कि ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में पार्टी ने पिछले वर्ष भी रिकॉर्ड तोड़ा था जिसकी पुनरावर्तित इस वर्ष भी करनी है।

डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा जनता जनार्दन से सीधा संवाद का अवसर है। हम अपनी नीतियों,कार्यक्रमों विचारों को लेकर जन जन तक जाएं।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।साथ ही बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविर प्रबुद्ध जन सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर चित्र प्रदर्शिनी,प्रबुद्ध जन सम्मेलन , मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर,वृक्षारोपण, विशिष्ट जन सम्मान कार्यक्रम ,चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कहा कि सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

बैठक में सांसद,विधायक गण,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक गण, विधान सभा लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी भी उपस्थित थे।

राज्य चलाने की क्षमता नहीं तो गद्दी छोड़ दे हेमंत सरकार.....राधामोहन अग्रवाल

उन्होंने कहा कि एक तरफ 50 हजार करोड़ का घाटा सहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को अपने वादों के अनुरूप जीएसटी दरों में भारी कटौती कर राहत दिया है। दूसरी ओर हेमंत सरकार अपने दो हजार करोड़ का घाटा का रोना रोते हुए विरोध दर्ज कर रही।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने तो कभी पैसे की कमी का रोना नहीं रोया ।आज दुनिया का औसत विकास दर मात्र 3% है तो भारत का विकास दर पिछली तिमाही में 7.8% रहा है।

कहा कि जबकि प्रधानमंत्री ने बजट में 12 लाख तक की आय पर टैक्स जीरो कर दिया है, जिससे भारत सरकार को तीन लाख करोड़ रुपए की आय घटी और अब जीएसटी में स्लैब घटाया तो 50 हजार करोड़ रुपए का घाटा होगा।

कहा कि अगर राज्य सरकार राज्य की जनता को सुविधा से वंचित रखना चाहती है तो ऐसी सरकार को गद्दी छोड़ देना चाहिए।

कहा कि सरकार जनता के हित केलिए बनती है।और यहां तो हेमंत सरकार के बयानों से लगता है कि यह सरकार जनता का हित नहीं देखना चाहती।

कहा कि राज्य सरकार को तो जनता की भलाई केलिए उठाए कदम का स्वागत करना चाहिए था। लेकिन अपनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने केलिए राज्य सरकार पैसे का रोना रोती है।

कहा कि हेमंत सरकार बताए कि वह जनता की सेवा करना चाहती है या टैक्स वसूलने केलिए सरकार बनाए हैं।

उन्होंने देश की 144 करोड़ जनता के हित में मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत और अभिनन्दन करती है।

कहा कि देश की जनता को यह मोदी सरकार की ओर से त्योहारों केलिए बड़ा तोहफा है।

कहा कि जीएसटी दरों में आम जनता से जुड़ी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं पर भारी कमी की गई है। अब जीएसटी की दरें दो कर दी गई जिसमें 5%और 18% शामिल है।जबकि विलासिता की वस्तुओं पर 40% का स्लैब किया गया है।

कहा कि खाने पीने की चीजें हों या फिर बच्चों की पढ़ाई लिखाई की वस्तुएं।मेडिकल कीट हों या किसानों केलिए कृषि यंत्र सभी सस्ते किए गए है।

कहा कि आयुष्मान भारत योजना के बाद अब हेल्थ इंश्योरेंस को भी बहुत सस्ता कर दिया गया है।

कहा कि गंभीर बीमारियों की दवाइयां भी अब बहुत सस्ती हो गई हैं।

कहा कि निर्माण क्षेत्र में सीमेंट का दाम घटने से आम आदमी की घर बनाने में बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि आखिर अमीर गरीब केलिए एक जैसा टैक्स स्लैब लाने की बात कर राहुल गांधी जी जनता को कैसी अर्थ व्यवस्था देने की बात करते हैं। यह तो अमीरों की दलाली और गरीबों को चूसने वाली सोच है। राहुल गांधी सारा धन 22 पसेरी करना चाहते हैं।

प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रवक्ता अजय साह भी शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी स्लैब में बदलाव को बताया ‘ऐतिहासिक निर्णय’, कहा - 'इससे विकसित भारत की दिशा होगी मजबूत'

सरायकेला: केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के फैसले का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इस कदम को एक 'ऐतिहासिक निर्णय' बताते हुए कहा कि इससे देश में 'ईज ऑफ लिविंग' को एक नया बल मिलेगा और 'नेक्स्ट-जेन जीएसटी' से 'विकसित भारत' की दिशा और भी मजबूत होगी।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में जीएसटी परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत, अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को ही बरकरार रखा जाएगा, जबकि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कदम से आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। रोजमर्रा की जरूरत के सामान, किसानों के लिए उपकरण, शिक्षा से जुड़ी सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान अब सस्ते हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सुधार मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले को प्रधानमंत्री मोदी के 'ईज ऑफ लिविंग' और 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन की दिशा में एक ठोस पहल बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा और 'विकसित भारत' के लक्ष्य को और अधिक सशक्त बनाएगा।