/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है और शिक्षक ही उन्हें निखार कर योग्य बनाते हैं : Gaya City News
श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है और शिक्षक ही उन्हें निखार कर योग्य बनाते हैं :

हमें अच्छे शिक्षक की भी भूमिका अदा करनी होगी तो ही शिक्षक दिवस मनाना सफल होगा : प्राचार्य

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय को सुंदर ढंग से सजाया गया। विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं विद्यालय की प्राचार्या पूनम सिन्हा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जहां विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा, तिलक एवं तुलसी का पौधा देकर मुख्य अतिथि मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का स्वागत किया वहीं प्राचार्य पूनम सिन्हा ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया। मेयर गणेश पासवान ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित प्राचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया और शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए अपने कार्य में निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर श्री शिक्षा निकेतन स्कूल के द्वारा शिक्षकों को यहां सम्मानित किया जा रहा है और इसके लिए विद्यालय के पूरे टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ।

आज पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी का जन्मदिन पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आने वाले दिन में बच्चे ही देश के भविष्य है। इस मे शिक्षकों बहुत बड़ा योगदान रहता है क्योंकि जिस तरह से मां अपने बच्चों को घर में देखते हैं उसे तरह शिक्षक विद्यालय में अपने बच्चों को ही नहीं पूरे बच्चे को देखते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे गयावासी पूरे भारतवासी को बधाई देता हूँ। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष पूनम कुमारी ने प्राचार्य श्रीमती सिन्हा को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्या श्री मति सिन्हा ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने के साथ हमें अच्छे शिक्षक की भी भूमिका अदा करनी होगी तो ही वास्तव में शिक्षक दिवस मनाने का मतलब चरितार्थ होगा। हमें अपने बच्चों को खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी करते थे कि सिर्फ किताबी शिक्षा से नहीं बल्कि बच्चों को उचित माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। आगे श्रीमती सिन्हा ने सभी लोगों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पूरा कार्यक्रम प्राचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन में एवं उपप्राचार्य रूपा गुप्ता मैनेजमेंट हेड रखी राज की देखरेख में संपन्न हुआ। वही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू: सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया शुभारंभ

गयाजी। जीबी रोड के समीप मीर अबू सालेह रोड स्थित मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए बृहस्पतिवार को नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू की। ओपीडी में डेंटल, फेफड़ा रोग, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कॉपिक, नाक, कान एवं गला रोगों का इलाज होगा।

ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ के के सिन्हा, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर, डॉ गौरव कुमार एवं प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मगध हेल्थ केयर सेंटर मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है। यह बड़ा है सराहनीय पहल है। बढ़ती बीमारियों से बचाव के लिए अस्पताल खोलने बेहतर कदम है। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। जिसका सीधा असर हमारे फेफड़ों पर होता है। इलाज की सुविधा मिलने से मरीजों को लाभ मिलेगा।

नई ओपीडी में गया जी में पहली बार फेफड़ा रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज की सुविधा है। फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार फेफड़ों से पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि फेफड़ा रोग के अलावा दमा, सांस फूलना,हफनी, अस्थमा, एलर्जी, लंग्स कैंसर,निमोनिया, टीवी आदि का इलाज किया जाएगा। कॉविड-19 के बाद से फेफड़ा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है। समय पर बेहतर इलाज से ही रोग से बच सकते हैं। ओपीडी में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी ठाकुर, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार, दंत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉ भवानी शंकर मरीजों को परामर्श देंगे।

इसके पूर्व पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन- पूजन कर नए परिसर में ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया गया। मगध हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हमारा उद्देश्य चिकित्सा के प्रति लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण की तुलना में रोगी अनुकूल सेवा प्रदान करके रोगियों के लिए परामर्श जांच उपचार चक्र को तीव्र करना है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का ध्यान रखा जाएगा।फेफड़ा रोग के लिए अब लोगों को गया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें सभी तरह की जांच की सुविधाएं कम खर्चे में मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि यहां पर डेंटल पार्क खोले गए हैं। सीमित संसाधनों में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मगध हेल्थ केयर सेंटर में पूर्व से ओपीडी चल रहे हैं। नये ओपीडी के विस्तार हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं, 43 जोन में विभक्त किया गया, जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

गया: पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं के सम्यक/ सतत् अनुश्रवण, निरीक्षण और आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थलों पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु पूरे मेला क्षेत्र को 43 (तेतालीस) जोन में विभक्त करते हुए सभी जोन में वरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आज ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेक्षागृह सभागार में सभी 43 ज़ोन के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किया गया. 

जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला को पूरे बिहार के लिये देश भर में सबसे आस्था का मेला माना जाता है। जिसे लेकर राज्य सरकार के स्तर से लगातार मॉनीटरिंग भी की जाती है। पितृपक्ष मेला में अनेकों देश/ अनेकों राज्यों से बड़ी संख्या में अति विशिष्ट व्यक्ति भी पिंडदान करने बिहार गया जी आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया तर्पण करने आते हैं। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए हर छोटी से छोटी कर्मियों पर ध्यान देते हुए उन कमियों को दूर करना हम सभी पदाधिकारी का पूरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं करें। उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 से दोपहर 12:00 तक मंदिर के क्षेत्र तथा घाट के क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

    

डीएम ने सम्पूर्ण मेला अवधि में बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि आप सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण मेला अवधि में तथा पितृपक्ष मेला, 2025 प्रारम्भ होने के पूर्व से ही उक्त कार्यो का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मेला अवधि तक प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे।

   

सभी वरीय पदाधिकारी को एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध करवाया गया है जिसमे चेकलिस्ट में सभी वेवस्थाओ को लिखेंगे, मेला क्षेत्र में पाई गई त्रुटियों / कमियों को संबंधित पदाधिकारी से सम्पर्क कर कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करायेंगे। साथ ही प्रतिदिन जोन से संबंधित फोटोग्राफ पितृपक्ष मेला, 2025 संबंधी व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निम्नांकित बिन्दुओं पर अनुश्रवण, पर्यवेक्षण, 

निरीक्षण करने का भी निदेश

1. अपने निर्धारित क्षेत्र के अन्तर्गत जो भी घाट/वेदी/पिंडदान स्थल आते हैं, वहां पिंडदान के उपरांत पिंड सामग्रियों का निरंतर उठाव /साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

2. पिंड सामग्रियों को उठा कर यत्र-तत्र नहीं फेंका जाना है, बल्कि उसके लिए गया नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल / रखे डस्टबीन में ही डाला जाना है। इसे सुनिश्चित करवाएंगे।

3. सम्बंधित क्षेत्र में यात्री/स्थानीय व्यक्ति खुले में मल-मूत्र आदि का त्याग न करें। इसके लिए शौचालय का इस्तेमाल करें। घाटों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से इसे सुनिश्चित करायेंगे। 

4. सड़कों की स्थिति पर नजर रखेंगे।

5. विद्युत की स्थिति पर नजर रखें, भैपर लाईट सभी ठीक हैं या नहीं।

6. चापाकल व पेयजल व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

7. यात्रियों को भिखारी तंग नहीं करें तथा आवागमन के मार्गों को अवरुद्ध करके नहीं बैठें। इसका अनुपालन प्रतिनियुक्त पुलिस बल/दंडाधिकारी/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

8. सम्बंधित क्षेत्र में दुकानों के बाहर गंदगी नहीं पड़े रहे। दुकानों के आगे फुटपाथी दुकानदार सड़क को अतिक्रमित कर दुकान न लगावें। इसे सम्बंधित दुकानदारों / प्रतिनियुक्त स्थायी दंडाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे।

9. सड़क पर गंदगी यत्र-तत्र फैली नहीं रहे। निर्धारित स्थान पर डस्टबीन में कूड़ा जमा कर डाला जाए और समय-समय पर डस्टबीन को खाली भी करवाते रहना है। कई बार डस्टबीन भर जाने के कारण भी लोग कूड़ा बाहर फेंक देते हैं. इसे सुनिश्चित करायेंगे।

10. सफाई के लिए गया नगर निगम के कर्मी/पदाधिकारी/पर्यवेक्षक आदि लगाए गए है, जिनका फोन नम्बर अंकित है। जहाँ कहीं भी लापरवाही की वजह से गंदगी दिखे, सम्बंधित पदाधिकारी को तुरन्त फोन करके आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित करें। स्थल पर उपलब्ध सफाई कर्मी से स्वयं भी सफाई करवाएं। गंभीर मामलों में नियंत्रण कक्ष प्रभारी को SMS के माध्यम से सूचना देंगे, ताकि इस संदर्भ में कार्रवाई की जा सके।

11. वाहनों के आवागमन के लिए जो मार्ग निर्धारित हैं, उन्हीं मार्गों पर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करायेंगे। मार्गों का विचलन न हो। जहां कहीं भी मार्ग का उल्लंघन पाया जाय, निकटतम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उसे ठीक करवाने के लिए निर्देशित करेंगे।

12. अपने क्षेत्रांतर्गत जहां भी निर्धारित बस पड़ाव है, वहां यह देखना है कि बसें बस पड़ाव के अन्दर ही लगें। सड़क पर बसें नहीं लगाई जाएं। पड़ाव वर्जित/वाहन प्रवेश वर्जित क्षेत्र में वाहन नहीं ले जाए जाएं, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

13. जहां कही भी ट्रैफिक जाम मिले, तो वहां रूक कर अपने साथ लगे पुलिस बल एवं स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल की सहायता से स्वयं जाम हटवा कर ही आगे बढ़ें।

14. पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थलों पर बनाए गए बैरियर, पुलिस शिविर भी लगाये जा रहे है। यह सुनिश्चित करे कि मेला अवधि में सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें।

15. अपने क्षेत्र में पड़ने वाले आवासन स्थलों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। आवासन स्थलों पर साफ-सफाई, शौचालय की समुचित व्यवस्था / उपलब्धता एवं उनकी सफाई, प्रकाश व्यवस्था का हर बार भ्रमण के दौरान निरीक्षण करेंगे। पूरे मेला अवधि में अच्छी व्यवस्था लगातार बनी रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे।

16. वेदियों/घाटों पर पानी की अनुपलब्धता से परेशानी हो सकती है। पानी की उपलब्धता लगातार बनाए रखने के लिए पी.एच.ई.डी., गया एवं गया नगर निगम तथा जल पर्षद, गया के अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करायेंगे। जहां कहीं भी पानी की कमी प्रतीत हो, सम्बंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।

17. सिविल सर्जन, गया/गया नगर निगम, गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बोधगया मेला क्षेत्र में चूना, कीटनाशक, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव हो, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

18. अपने साथ एक नोट बुक रखेंगे। आपके द्वारा किए गए निरीक्षण, दिए गए निदेशों/अनुदेशों को नोट बुक में अंकित करते रहेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार सम्बंधित पदाधिकारियों से मिल कर जटिल बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर उसका निदान किया जा सके।

19. अपना मोबाईल निरंतर चालू खुला रखेंगे तथा नियंत्रण कक्ष के लगातार सम्पर्क में बने रहेंगे। वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अपने क्षेत्र में तुरंत अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

20. जोन से संबंधित पदाधिकारी के क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क की स्थिति, विद्युत तारों की स्थिति, साफ-सफाई, निर्वाध यातायात, सार्वजनिक पेयजल की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय की स्थिति आदि एवं आवश्यक व्यवस्थाए की जाँच करेंगे तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करवाते हुए अनुपालन करेंगे। ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता गण, अभियंता गण, ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

मां का अपमान नहीं सहेंगे': प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी के विरोध में गया में बिहार बंद, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने की नेतृत्व

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ महागठबंधन के मंच से की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए के बिहार बंद का गया में व्यापक असर देखने को मिला। गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक शहर के बाजार बंद रहे और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को रोक दिया।

सहकारिता मंत्री ने किया नेतृत्व

शहर के कोतवाली थाना के पास सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। डॉ. कुमार खुद बुलेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी "मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" और "राहुल गांधी तेजस्वी यादव मुर्दाबाद" के नारे लगा रहे थे।

'मां का अपमान असहनीय है'

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस बंद को 'मां के सच्चे सपूतों द्वारा बुलाया गया बंद' बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मां का स्थान सर्वोच्च है और किसी भी कीमत पर मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "जिस तरह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई, वह कहीं से भी बर्दाश्त के लायक नहीं है।"

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह घटना पूरे देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भारत की बदनामी का कारण बनी है। उन्होंने दावा किया कि बंद में किसी से कोई जबरदस्ती नहीं की गई और गया के लोगों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर इस बंद का नैतिक समर्थन किया है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने के भी योग्य नहीं बताया।

एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कर रहा है बिहार बंद: कांग्रेस

गया: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर तीखा हमला बोला है। गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने बुधवार को कहा कि एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह बंद कर रहा है, जो बेहद हास्यास्पद है।

भारती ने कहा, "यह बेहद हास्यास्पद है कि नीतीश कुमार की सरकार ही अपने ही खिलाफ बंद करवाने पर उतारू है।" उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।

'प्रेम और सद्भावना की भाषा ही हमारी ताकत'

अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करती है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए देश का प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि पूरा देश 'अनमोल रतन' है।" उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता लगातार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर शब्दों की बौछार कर रहे हैं, जबकि राहुल और तेजस्वी प्रेम और भाईचारे की भाषा में जवाब देते हैं, यही कांग्रेस और महागठबंधन की असली ताकत है।

'जनता ने ठान लिया है बदलाव'

भारती ने दावा किया कि एनडीए सरकार 'वोटर अधिकार यात्रा' से घबरा गई है, क्योंकि उसे साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है।

उन्होंने एनडीए के बंद को 'तांडव राजनीति' का पुराना हथकंडा बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इस तरह की नाटकबाजियों को समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कल का बंद पूरी तरह से फ्लॉप होगा और जनता लोकतंत्र की असली ताकत दिखाएगी।

बीजेपी नेत्री निशा नंदन की मौत पर उठे सवाल, परिवार का आरोप- आत्महत्या नहीं हत्या की आशंका, भाजपा नेता ने की निष्पक्ष जांच की मांग

गयाजी : गया में भाजपा नेत्री निशा नंदन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार का कहना है कि समाज सेवा के लिए समर्पित निशा नंदन आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उनका मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है।

डॉ. मिश्रा ने इस घटना को अत्यंत दुखद और संवेदनशील बताया. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि चाहे मामला आत्महत्या का हो या हत्या का, दोनों पहलुओं की जांच होनी चाहिए.

डॉ. मिश्रा ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बचाया नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में न्याय की स्थापना ही निशा नंदन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे गया जी विष्णुपद मंदिर में किया पूजा अर्चना, पितृपक्ष मेला की तैयारी का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने गया जी पहुंचे है, सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां वे विष्णुपद के गर्भगृह में पूजा अर्चना किया, साथ ही उसके बाद पितृपक्ष मेला की तैयारी का निरीक्षण किया, फल्गु नदी, रबड़ डैम, देवघाट, सीताकुंड का भी निरीक्षण किया।

वही तैयारी का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार गया समाहरणालय में बैठके किया, जहां वे पितृपक्ष मेला से संबंधित तैयारी और विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक किया, जिसमें डीएम एसएसपी सहित विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे

वही इसके बाद सीएम नीतीश कुमार आज चाकन्द जाएंगे जहां जीविका दीदी से भी संवाद करेंगे, वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे,

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बेलागंज जाएंगे जहां बेलागंज के पड़ाव मैदान में भरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, बता दे कि यहां जदयू की विधायक मनोरमा देवी है, बेलागंज के पड़ाव मैदान में नीतीश कुमार भरी जनसभा को संबोधित करेंगे जहां उनके भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेगें, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है वही सीएम के आने से पहले और बाद में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

गया में भाजपा नेत्री ने भू-माफिया से तंग आकर की आत्महत्या, परिवार ने शव रखकर सड़क किया जाम

गया: गयाजी के विष्णुपद थाना क्षेत्र में भू-माफिया के उत्पीड़न से तंग आकर भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उन्हें मकान बेचने के पूरे पैसे नहीं मिले थे, बावजूद इसके उन पर घर खाली करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

नवागढ़ी मोहल्ले की निवासी निशा नंदन के पति श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान ₹1 करोड़ 11 लाख में वैभव चंद सिंह को बेचा था। यह सौदा रूपेश सिंह नामक एक बिचौलिए के जरिए हुआ था। पति का आरोप है कि रजिस्ट्री के समय केवल ₹55 लाख दिए गए थे और बाकी की राशि एक साल के भीतर देने का वादा किया गया था।

पूरे पैसे नहीं मिलने पर बनाया जा रहा था दबाव

श्याम नंदन प्रसाद के अनुसार, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें बाकी पैसे नहीं मिले। जब उन्होंने पैसे मांगे, तो खरीदार वैभव चंद सिंह और बिचौलिए रूपेश सिंह ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। उनके मुताबिक, दोनों ने कुछ साथियों के साथ मिलकर जबरन मकान खाली करवाने की धमकी दी, जिससे निशा नंदन गहरे तनाव में आ गईं और उन्होंने यह कदम उठाया।

निशा नंदन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर परिवार और स्थानीय लोगों ने मंगलवार शाम माडनपुर-बाईपास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिविल कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े 20 लाख से भी ज्यादा स्टांप पेपर लेकर अपराधी फरार, सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद

गयाजी: गयाजी शहर के सिविल कोर्ट के बाहर से स्टांप भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल के पास रखे 20 लाख रुपए से भरी स्टांप पेपर को बाइक सवार अपराधियो ने लेकर फरार हो गया. स्टांप पेपर लेकर भागते सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गई.

वही, इसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 की टीम को सूचना दिया, जहां मौके पर पहुंचकर जांच किया गया, इसके बाद वरीय अधिकारी को सूचना दी गई, घटना सिविल लाइन थाना से 300 मीटर की दूरी पर घटना घटी, सिविल कोर्ट के आसपास आईजी, डीएम और एसएसपी कार्यालय भी है, बावजूद इतनी बड़ी घटना घट गई।

घटना उस वक्त हुई जब सिविल कोर्ट बंद होने के बाद सिविल कोर्ट के बाहर स्टाफ भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल अपने छोटी सी दुकान को बंद कर घर जाने को थे, जब अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी दुकान से 20 लाख से भरी स्टांप पेपर को दुकान के बाहर अपने बाइक पर रख दिया जैसी ही वह दुकान में ताला लगने लगाया,

वैसे ही पहले से रेकी कर रहे दो बदमाश बाइक से पहुंचे जिसमें से एक पैदल ही बैग को उड़ा ले गए और अपने साथी के चलती बाइक पर बैठ गया और फरार हो गया तुरंत पीड़ित लक्ष्मण अग्रवाल भी कुछ दूर के लिए पीछा किया लेकिन वह सड़क पर ही गिर गए इसके बाद कुछ उनके साथियों के द्वारा भी अपराधियों के पीछा किया गया तब तक वह दुर्गाबाड़ी रोड होते हुए फरार हो गया, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई।

गया में 'ऑनलाइन पिंडदान' पर बढ़ा विरोध, ज्योतिषी और नमो फाउंडेशन ने कहा- "सनातन धर्म पर ही सारे प्रयोग क्यों?"

गया: पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले, बिहार सरकार के पर्यटन विकास विभाग निगम द्वारा शुरू की गई 'ऑनलाइन पिंडदान' सेवा का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गयापाल पंडा और विभिन्न संगठनों के बाद, अब प्रसिद्ध ज्योतिषी ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज और नमो फाउंडेशन के संदीप मिश्रा ने भी इस कदम को सनातन धर्म की आस्था के खिलाफ बताया है।

'आस्था के साथ खिलवाड़'

प्रसिद्ध ज्योतिषी ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज ने कहा कि गया को 'विष्णु नगरी' के नाम से जाना जाता है और यहां पितृपक्ष में आकर पिंडदान करने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि गया की भूमि पर आकर पिंडदान करने से ही पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन 'ऑनलाइन पिंडदान' इस आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने तर्क दिया कि जब तक कोई व्यक्ति इस मोक्ष भूमि पर आकर इसे स्पर्श नहीं करता, तब तक मोक्ष की कामना पूरी नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम आस्था को व्यापार में बदलने जैसा है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं।

'ऑनलाइन पिंडदान का कोई महत्व नहीं'

नमो फाउंडेशन के संदीप मिश्रा ने भी इस पहल का विरोध किया। उन्होंने गया के धार्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि गयासुर राक्षस को मिले वरदान के कारण यह भूमि मोक्ष प्रदान करती है और यहां भगवान विष्णु का दाहिना चरण विराजमान है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति खुद इस भूमि को स्पर्श नहीं करता, पिंड वेदियों को नहीं छूता और तर्पण नहीं करता, तब तक ऑनलाइन पिंडदान का कोई महत्व नहीं है।

उन्होंने कहा, "आखिर सारे प्रयोग सनातन धर्म के साथ ही क्यों किए जाते हैं?" उन्होंने सरकार, पर्यटन मंत्री और जिला प्रशासन से मांग की कि सनातन धर्म की आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्म पुराणों में स्पष्ट है कि गया में श्राद्ध करने से ब्रह्म हत्या और गो हत्या जैसे पाप भी नष्ट हो जाते हैं, लेकिन यह लाभ तभी मिलता है जब व्यक्ति स्वयं यहां आकर कर्मकांड करे।