एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कर रहा है बिहार बंद: कांग्रेस
गया: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर तीखा हमला बोला है। गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने बुधवार को कहा कि एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह बंद कर रहा है, जो बेहद हास्यास्पद है।
भारती ने कहा, "यह बेहद हास्यास्पद है कि नीतीश कुमार की सरकार ही अपने ही खिलाफ बंद करवाने पर उतारू है।" उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।
'प्रेम और सद्भावना की भाषा ही हमारी ताकत'
अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करती है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए देश का प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि पूरा देश 'अनमोल रतन' है।" उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता लगातार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर शब्दों की बौछार कर रहे हैं, जबकि राहुल और तेजस्वी प्रेम और भाईचारे की भाषा में जवाब देते हैं, यही कांग्रेस और महागठबंधन की असली ताकत है।
'जनता ने ठान लिया है बदलाव'
भारती ने दावा किया कि एनडीए सरकार 'वोटर अधिकार यात्रा' से घबरा गई है, क्योंकि उसे साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है।
उन्होंने एनडीए के बंद को 'तांडव राजनीति' का पुराना हथकंडा बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इस तरह की नाटकबाजियों को समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कल का बंद पूरी तरह से फ्लॉप होगा और जनता लोकतंत्र की असली ताकत दिखाएगी।
Sep 04 2025, 14:07