बीजेपी नेत्री निशा नंदन की मौत पर उठे सवाल, परिवार का आरोप- आत्महत्या नहीं हत्या की आशंका, भाजपा नेता ने की निष्पक्ष जांच की मांग
![]()
गयाजी : गया में भाजपा नेत्री निशा नंदन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार का कहना है कि समाज सेवा के लिए समर्पित निशा नंदन आत्महत्या नहीं कर सकतीं। उनका मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है।
डॉ. मिश्रा ने इस घटना को अत्यंत दुखद और संवेदनशील बताया. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि चाहे मामला आत्महत्या का हो या हत्या का, दोनों पहलुओं की जांच होनी चाहिए.
डॉ. मिश्रा ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बचाया नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में न्याय की स्थापना ही निशा नंदन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Sep 03 2025, 18:49