जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में 30 विद्यालयो ने किया प्रतिभाग़, कला उत्सव में चयनित हुए प्रतिभागी
![]()
फर्रुखाबाद ।महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह तथा जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में जनपद के ३० विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि कला उत्सव में 12 प्रकार की विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रत्येक विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कला उत्सव से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है।माध्यमिक विद्यालयों के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं।जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।निर्णायक मंडल में डॉ.सूक्ष्मा पांडे,डॉ.अंजू पांडे,दीपांशी सक्सेना अरविंद दीक्षित अर्पण शाक्य चेतन भारती निकिता शुक्ला उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आदेश गंगवार एवं कार्यक्रम की नोडल गुलशन जहाँ ने किया।
प्रवक्ता सर्वेश शाक्य मोनी चौहान सरिता बाजपेई शैलजा मौर्य मीनाक्षी दीप्ति सिंह गीता देवी अर्चना गुप्ता दिव्यांशी गौतम आदि ने सहयोग प्रदान किया।कला उत्सव में जनपद के 30 विद्यालयों के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ० प्र०के शैक्षिक सत्र 2025-26 के नवीन परीक्षा पैटर्न पर जनपद स्तरीय कला उत्सव का परिणाम पारम्परिक कहानी वाचन (समूह) में
मदन मोहन का. वा. इ. का (सीवी तिवारी, पायल, चित्रकला द्विआभानी - ललिता कुशवाह
समूट लोक नृत्य खेता प्रियंका,
नेहा, ; पूजा, महीयसी महादेवी ब रा० बा० फतेहगढ़,-त्रिआयामी दृश्यकला- सृष्टि राजपूत,एकल ताल वादन वैभव प्रजापति ,एकल स्वर वादन - अंशिका शुक्ला,समूह नाटक - 1 आल्या भारद्वाज २- श्रुति राजपूत, शुभी दीक्षित, निशा राजपुत का. (प्रथम) एकल शास्त्रीय गायन - शिप्रा गुप्ता,
स्थानीय शिल्प - किरन सिंह निशा राजपूत,एकल शास्त्रीय नृत्य प्राची का चयन हुआ है l
Aug 29 2025, 18:44