शैक्षिक महासंघ का हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम एक सितम्बर से
![]()
फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधी मंडल ने जिला अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट वार्ता कर हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान के सफल आयोजन की विस्तृत कार्य योजना का ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों और भविष्य निर्माण का आधारस्तंभ है। “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान इस सोच को प्रकट करता है कि विद्यालय हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक है। विद्यालय में प्राप्त शिक्षा, अनुशासन, सहयोग, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं नैतिक मूल्य हमें एक सशक्त नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं। जब हम अपने विद्यालय की उन्नति, स्वच्छता, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण को सर्वोपरि मानते हैं, तभी हम सच्चे अर्थों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” की भावना को जीते हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाते हुए शिक्षक शिक्षार्थी साझा संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माण में सहायक हो। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के `पंच संकल्प हैं
हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाये रखेंगे।
हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।
साथ ही साथ यह भी संकल्पित करना है कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। इस मौके पर
सुनीत दीक्षित, दीपक शर्मा,विजेंद्र पाल सिंह रेणु सिंह सतीश ,कुशल मिस्र मनदीप पाल उपस्थित रहे l
Aug 29 2025, 17:35