स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर 76 डॉक्टरों की वाक इन इंटरव्यू से हुई तैनाती
![]()
फर्रूखाबाद । निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 लखनऊ के दिशा निर्देश पर जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में रिक्त पदों के सापेक्ष डिस्ट्रिक्ट वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी की 05 सदस्यीय चयन समिति द्वारा 102 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 76 उपस्थिति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 23 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता व विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, जिलाध्यक्ष भाजपा व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में नियुक्त डॉक्टरों में से 07 डॉक्टरों को राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय व 05 को महिला चिकित्सालय में नियुक्त किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित उपस्थिति रहे।
Aug 29 2025, 17:33