जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक ने प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, यूट्यूब चैनल पर फर्जी खबर से हमारी प्रतिष्ठा धूमिल, कानूनी कार्रवाई की
![]()
गयाजी। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। इन खबरों में उनकी निजी गाड़ी को चोरी की बताकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि यूट्यूब व फेसबुक पर सक्रिय एक चैनल तथा गया के ही एक अन्य यूट्यूबर अमित कुमार ने बिना किसी जांच-पड़ताल और सच्चाई की पुष्टि किए उनकी टाटा सफारी (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19केजी-2409) को चोरी का वाहन बताने वाली खबर प्रसारित की।
वाहन का स्पष्ट रिकॉर्ड
उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन पूर्णिया स्थित शंकर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से टाटा फाइनेंस के माध्यम से लोन पर खरीदा गया था। दिसंबर 2017 से लेकर नवंबर 2024 तक ईएमआई की सभी किस्तें उनके बैंक खाते से नियमित रूप से जमा की गई हैं। इसका पूरा विवरण बैंक स्टेटमेंट में उपलब्ध है।
अवैध उगाही का भी आरोप
पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने यह भी कहा कि संबंधित यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों से अक्सर अवैध राशि की मांग करते रहते हैं। कई बार उनसे भी धन की मांग की गई थी, लेकिन जब उन्होंने राशि देने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें चलाई जाने लगीं।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह के चैनल या व्यक्ति बिना सत्यापन किसी की छवि को धूमिल न कर सकें।
Aug 26 2025, 19:53