बाढ़ प्रभावित गांवों में सांसद उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर खाद्यान्न किट वितरित की
फर्रूखाबाद।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज ने मोटरवोट द्वारा भ्रमण किया गया व बाढ़ प्रभावित गाँवो में जाकर बास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया, इसके साथ ही आज तहसील अमृतपुर के तेरा अकबरपुर व बहादुरपुर गाँवो में आज 269 बाढ़ राहत किट का वितरण प्रशासन द्वारा किया गया।
जनपद में बाढ़ की स्थिति की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।
अभी तक तहसील सदर में 4250, कायमगंज में 12600 व अमृतपुर में 20715 पेकेट बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है, साथ ही 05 राहत शिविर संचालित किये ज़ा रहें है जिसमें रहने वाले 806 व्यक्तियों को प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है l बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 13 नाव , कायमगंज में 56 नाव व अमृतपुर में 82 नाव लगा कर राहत बचाव कार्य किया ज़ा रहा है व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है l
बाढ़ क्षेत्र में अब तक 49 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2447 पशुओं का उपचार किया गया व 21763 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया है l प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है व 4530 किलो पशु चारे का भी वितरण किया गया है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 488 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 30129 लोगो का उपचार किया गया है।
मेडिकल टीमों द्वारा 22771 क्लोरीन टेबलेट व 13415 ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा चुका है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है l






Aug 25 2025, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k