गांधी मैदान में आगामी 24 अगस्त को होगा वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन, तैयारी को लेकर एक निजी आवास में बैठक
![]()
गयाजी : बिहार के गयाजी शहर के रमना रोड स्थित एक निजी आवास पर आगामी 24 अगस्त रविवार को गांधी मैदान में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होना तय हुआ है, जिसकी तैयारी को लेकर वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के प्रतिनिधियों की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने किया.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गयाजी के गांधी मैदान में आगामी 24 अगस्त को आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन वैश्य समाज की हक के लिए आयोजित एक बड़ा कार्यक्रम है, राजनीतिक रूप से वर्तमान समय में वैश्य समाज को हाशिए पर रखा गया है. समय आ गया है अपने हक की आवाज को बुलंद करने की. वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के सभी लोगों की भागीदारी हो, इसी को लेकर आज ये बैठक आयोजित किया गया है.
वैश्य समाज का पहली बार गया के गांधी मैदान में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होने से वैश्य परिवार के स्वाभिमान में चार चांद लगेगा, इसलिए सभी वैसे परिवारों से करबद्ध प्रार्थना है कि आप लोग अपना-अपना काम छोड़कर 24 अगस्त को गया के गांधी मैदान में अपनी स्वाभिमान की खातिर, अपने हक की लड़ाई के लिए, श्रवण कर्ता के रूप में अंतिम पायदान पर रहकर ताली आज तक बजाते रहे हैं, ताली से मुक्ति पाने के खातिर तीन से चार घंटे के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालिए, गया के गांधी मैदान में आपकी उपस्थिति से वैश्य परिवार के स्वाभिमान में चार चांद लगेगा
श्री बरनवाल जी ने कहा कि अब समय आ गया है जब वैश्य समाज केवल समर्थन तक सीमित न रहे, बल्कि नेतृत्वकारी भूमिका में भी आगे आए। समाज को नकारात्मक राजनीति से उपर उठकर विकास और सहयोग की राह अपनानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं में बंटे हुए समाज को एक मंच पर लाकर, साझा हितों के लिए एकजुट करना इस पहल का प्रमुख लक्ष्य है।
यह सम्मेलन वैश्य समाज के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक कदम होगा। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी ताकत पहचाननी होगी, वैश्य समाज को चाहिए कि वह नेतृत्व में भी हिस्सेदारी ले और समाज के हर हिस्से को जोड़ने का काम करे। हमारा प्रयास है कि समाज को न सिर्फ सम्मान मिले बल्कि अधिकार और हिस्सेदारी भी सुनिश्चित हो।
उन्होंने प्रशासनिक उपेक्षा और वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि समाज अब किसी राजनीतिक दल का बंधुआ नहीं बनेगा।
11 hours ago