हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति समा बांधा
झुमरी तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुमरीतिलैया के सूर्या बैंकेट हॉल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में स्कूल के एलकेजी से आठवीं तक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपने नृत्य एवं गायकी से देशभक्ति समा बांधकर उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों द्वारा वाह वाह बटोरी गई। जहां एक ओर सीनियर वर्ग के बच्चों ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ नाट्य अभिनय के द्वारा खूब तालिया बटोरी, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने अपने देशभक्ति नृत्य एवं देशभक्ति अभिनय द्वारा महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ भीम राव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवा जी जैसे कई महापुरुषों की याद दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शामिल सीएस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा इस तरह के देशभक्ति कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार प्रशंसा के योग्य हैं। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने जो देशभक्ति का माहौल बनाया वह काफी सराहनीय है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, समाज सेवी मनोज सहाय पिंकू, अरशद खान, डीएवी की फाउंडर शिक्षिका तापती चक्रवर्ती, श्यामश्रण में आजा रे संघ के वरिष्ठ सदस्य परवीन सिंह उर्फ पप्पू, प्रति सहाय, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस तरह के बेहतरीन कार्यक्रम के लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा छात्र एवं छात्राएं सहित सभी शिक्षकगण की तारीफ करते हुए उनके भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी | उपस्थित सभी अतिथियों को स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा (बंटी) और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर विनीत बरनवाल, पवन भगत, धीरज कुमार, मयंक सिंह, मो जावेद, सीमा सिंह, संगीता जेठवा, सीमा बरनवाल, मधु सिंह, सीमा सहल, साध्वी पांडेय, पायल सिंह, शौर्य चौधरी, गोपाल जी पांडेय, मो सलमान, अभिषेक पांडेय, मुस्कान सिन्हा, श्वेता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, नीतू सिंह , काजल सिन्हा, समेत छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण आदि मौजूद थे।
Aug 19 2025, 19:18