/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, डीवीसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम kk
कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, डीवीसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम

रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के प्रतिनिधियों ने कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस), डीवीसी का दौरा किया और संयुक्त रूप से आम और अमरूद सहित 50 फलदार वृक्षों के पौधे रोपे। इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा और अन्य सदस्यों के साथ-साथ केटीपीएस के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन)  सुखमय नायक और उनकी पूरी मानव संसाधन टीम, जिसमें  कौशिक रॉय, अशीम अमिताभ परिदा,  संजय खुजूर और श्री डी के धीरेंद्र शामिल थे। केटीपीएस के निरीक्षण बंगला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एस नायक ने ज्योति झा और उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि लगाए गए सभी पौधों की उचित देखभाल की जाएगी ताकि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र को फलों के बाग में बदलने के उद्देश्य से उनकी 100% उत्तरजीविता सुनिश्चित की जा सके।
विवेकानंद कान्वेंट स्कूल के द्वारा छात्र -छात्राओं के बीच फालदार पौधा वितरित किया गया।
चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल मे विद्यालय मे पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के बीच फालदार (आम, अमरुद, निम्बू, चीकू वगैरह) पौधा का वितरण मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य के हाथो किया गया। विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बतलाया कि केंद्र सरकार व सीबीएसई के निर्देशानुसार सभी को अपने अपने मां के नाम एक पौधा लगाना हैं। इसी निमित आज विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्र - छात्राओं को एक एक उन्नत किस्म के फालदार पौधा दिया गया। पौधा देते हुए सभी बच्चों को निर्देश दिया गया कि सभी लोग अपने अपने मां के नाम पौधा लगाकर बड़ा होने तक इसकी देखभाल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि प्रकृति कि संरक्षण के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उठाया गया यह कदम काफ़ी सराहनीय हैं। विद्यालय प्रबंधन अपने कैंपस मे पौधा रोपण के साथ साथ सभी बच्चों को पौधा देकर इस मुहिम मे शामिल किया। यदि सभी लोग प्रकृति के प्रति इस तरह से जिम्मेदारी निभाए तो मानव जाति को इससे कई तरह के लाभ मिलेगा। वही निदेशक अनिल कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बीच पौधा वितरण का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से किया जा रहा हैं, और आगे भी किया जाता रहेगा। सरकार के निर्देश हो या न हो, हम सभी को प्रकृति के संरक्षण के प्रति कतिबद्ध होना पड़ेगा। अधिक से अधिक पेड़ो को लगाना और पेड़ो कि कटाई को रोकना हम सभी कि नैतिक जिमेवारी होनी चाहिए। बच्चों को इस मुहिम से जोड़ने से समाज मे एक सकारात्मक मैसेज जाता हैं। बच्चे भी पौधा लेकर काफ़ी उत्साहित थे। इस अवसर प्राचार्य राधेश्याम पंडित सह निदेशिका खुशबु गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
नागरिक सुरक्षा संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने उपायुक्त कार्यालय पर उपस्थित होकर जिले के निबंधन शुल्क को संशोधित कर आम जन को राहत पहुंचाने
नागरिक सुरक्षा संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने उपायुक्त कार्यालय कोडरमा पर उपस्थित होकर जिले के निबंधन शुल्क को संशोधित कर आम जन को राहत पहुंचाने हेतु माननीय उपायुक्त श्री ऋतुराज जी को धन्यवाद प्रेषित किया। समिति के महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने मांग पत्र के माध्यम से उपयुक्त को बताया कि जब निबंधन शुल्क( सर्किल रेट) को संशोधित करने का आदेश दिनांक 1 अगस्त 2025 से पारित किया जा चुका है तो स्वत: ही जिला के झुमरी तिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत एवं डोमचांच नगर पंचायत में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को भी संशोधित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है । निवेदन किया कि जिस प्रकार से निबंधन शुल्क को संशोधित करने हेतु जिला स्तरीय कमेटी माननीय उपयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई थी उसी प्रकार जिले में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स से राहत प्रदान करने हेतु भी उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिले के सक्षम पदाधिकारी का एक कमेटी घटित कर होल्डिंग टैक्स को संशोधित किया जाना जनहित में एक सराहनीय कदम होगा। उपायुक्त महोदय ने उक्त आशय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक कमेटी गठित करने का आदेश पारित किया और विश्वास जताया कि जल्द ही जिले में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स से भी आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल निवर्तमान वार्ड पार्षद नीरज कर्ण ,समाजसेवी विनय सिन्हा बेलू ने उपायुक्त महोदय को जिला वासियों की ओर से धन्यवाद दिया।
तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी व जय हो टीम के साथ सम्पन्न

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रांची टीम विजेता, ईस्ट सिंहभूम उपविजेता, और मेजबान टीम दूसरा उपविजेता रही

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें सीनियर एवं कैडेट प्रतियोगिता में क्योरोगी (फाइट) रांची की टीम विजेता इस सिंहभूम उपविजेता एवं कोडरमा की टीम द्वितीय उपविजेता घोषित बनी।वही पुमसे में धनबाद प्रथम स्थान एवं रांची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया गया था, जिसमें करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि अमित कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब आफ, कोडरमा, सह -डेवलपमेंट ऑफिसर, सीनियर एडवोकेट अंशु यामिनी, आभा आरुणि, गुंजन कुमार, अभियंता, वर्किंग प्रेसिडेंट, गोपाल कुमार, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्यालय, प्रिंसिपल,टूर्नामेंट टेक्निकल डायरेक्टर मिथिलेश कुमार एवं अशोक कुमार ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष, ने सभी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। जानकारी देते हुए ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की कार्यक्रम का समापन आतिशबाजियों के साथ एवं जय हो के थीम पर किया गया।। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाले सीनियर एवं क्रेडिट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय सीनियर एवं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कोडरमा जिला से भी दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल के रचीता राज, अंडर 45 किलोग्राम मे, केंद्रीय विद्यालय के संगम राज, अंडर 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल में अपना जगह बनाया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एनआईडीईसी का संगीता शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल वर्मा, डी ए वी स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सचिव आकाश चंद्रा, सह -सचिव, गुलाम हसन, रामाशीष , लव गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रवीण जोशी के अलावे आर्यन, प्रद्युम, प्रिंस ,अभिजीत इत्यादि की भूमिका काफी सराहनीय रही।
हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति समा बांधा
झुमरी तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुमरीतिलैया के सूर्या बैंकेट हॉल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में स्कूल के एलकेजी से आठवीं तक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपने नृत्य एवं गायकी से देशभक्ति समा बांधकर उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों द्वारा वाह वाह बटोरी गई। जहां एक ओर सीनियर वर्ग के बच्चों ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ नाट्य अभिनय के द्वारा खूब तालिया बटोरी, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने अपने देशभक्ति नृत्य एवं देशभक्ति अभिनय द्वारा महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ भीम राव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवा जी जैसे कई महापुरुषों की याद दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शामिल सीएस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा इस तरह के देशभक्ति कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार प्रशंसा के योग्य हैं। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने जो देशभक्ति का माहौल बनाया वह काफी सराहनीय है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, समाज सेवी मनोज सहाय पिंकू, अरशद खान, डीएवी की फाउंडर शिक्षिका तापती चक्रवर्ती, श्यामश्रण में आजा रे संघ के वरिष्ठ सदस्य परवीन सिंह उर्फ पप्पू, प्रति सहाय, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस तरह के बेहतरीन कार्यक्रम के लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा छात्र एवं छात्राएं सहित सभी शिक्षकगण की तारीफ करते हुए उनके भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी | उपस्थित सभी अतिथियों को स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा (बंटी) और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर विनीत बरनवाल, पवन भगत, धीरज कुमार, मयंक सिंह, मो जावेद, सीमा सिंह, संगीता जेठवा, सीमा बरनवाल, मधु सिंह, सीमा सहल, साध्वी पांडेय, पायल सिंह, शौर्य चौधरी, गोपाल जी पांडेय, मो सलमान, अभिषेक पांडेय, मुस्कान सिन्हा, श्वेता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, नीतू सिंह , काजल सिन्हा, समेत छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण आदि मौजूद थे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का जश्न
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आजादी के 79 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बैंड ग्रुप के द्वारा विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्य  गुरुचरण वर्मा को स्कॉट करते हुए विद्यालय मैदान में लाया गया, तत्पश्चात वीर अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए विद्यालय निर्देशिका एवं प्राचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बड़े ही सम्मान के साथ राष्ट्रगान गया गया। विद्यालय के परेड दस्ते के द्वारा कदम से कदम मिलाकर आकर्षक परेड दर्शाया गया। यह परेड निश्चय ही उन वीर सैनिकों के अनुशासन एवं दृढ़ निश्चय का प्रतीक के रूप में था। स्वतंत्रता के इस जश्न को मनाते हुए विद्यालयों में समूह नृत्य एवं समूह गीत का आयोजन भी किया गया। छात्राओं द्वारा कुल दो समूह नृत्य दर्शाया गया, जिसमें सीनियर ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही अनोखे ढंग से भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई पंजाबी नृत्य एवं जूनियर ग्रुप के बच्चों के द्वारा एक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के गायन समूह के द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना उमर पड़ी। छात्रों में नया जोश भर आया। साथ ही विद्यालय की दसवीं की छात्रा राशि बंसल के द्वारा द्वारा हिंदी भाषण और 11वीं के छात्र श्रुति कुमारी के द्वारा अंग्रेजी में भाषण जोशीला भाषण प्रस्तुत किया गया।सिलसिलेवार ढंग से कार्यक्रम का संचार करने के लिए विद्यालय के छात्र शुभोदीप अधिकारी एवं छात्रा श्रेया सलूजा ने मंच संचालन कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्री *गुरुचरण वर्मा* ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारतीय इतिहास की स्वर्णिम पृष्ठ है, जहां हम उन वीर शहीदों के नाम अंकित हैं।हम उनको याद कर नमन करते हैं। उन्होंने असहनीय अंग्रेजों के अत्याचार सहते हुए कुर्बान हो गए। मैं उन शहीदों को सलाम करता हूं ।जिस प्रकार अनेक क्रांतिकारी नेता बलिदान देकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुनिश्चित कर हमें दिया है ,हमें भी यह प्रण करना चाहिए कि इसी प्रकार भारतीय एकता को भविष्य में बरकरार रखेंगे और भारतीय संस्कृति का सम्मान करेंगे। विद्यालय *निर्देशिका श्रीमती संगीता शर्मा* ने भी उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करने को कहा। उन्होंने तो स्वयं देश भक्ति गीत गाकर छात्रों के हृदय में दोबारा देशभक्ति की भावना जागृत की। स्वतंत्रता दिवस के इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष भूमिका अदा की।
झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक में समाजसेवी महेश दारूका के आवास एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा के आवास स्थल पर जन्माष्टमी पर्व ए
झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक में समाजसेवी महेश दारूका के आवास एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा के आवास स्थल पर जन्माष्टमी पर्व एवं भगवान का झूलन उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया रात्रि में शहर के सैकड़ो लोगों ने इनके आवास पर जाकर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप झांकी भजन संगीत का आनंद लिया महेश दारूका ने कहा कि जन्माष्टमी का झूलन उनके आवास पर पिछले 70 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है इस दिन सैकड़ो लोग उनके आवास पर भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप और भगवान को झूला झूलाने आते हैं भगवान की मनमोहक झांकी भजन संगीत मे शामिल होते हैं छोटे-छोटे बच्चे अपने नृत्य कला आदि से जन्माष्टमी का आनंद लेते हैं संगीता शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन बच्चों में खास उत्साह रहता है छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा बनकर जन्माष्टमी का पर्व मनाते रासलीला संगीत भजनों के द्वारा लोग भगवान श्री कृष्णा की अर्चना पूजा करते हैं रात को 12:00 बजे बच्चे महिलाएं भगवान के जन्म के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं जन्माष्टमी के इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति और तीज त्यौहार भगवान के जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को बताना आवश्यक है तभी धर्म चक्र आगे तक चलता है जागरूकता बढ़ती इस मौके पर रोटरीअध्यक्ष संतोष सिन्हा समाजसेवी कैलाश चौधरी अमित कुमार नवीन आर्य आरती आर्य संदीप सिन्हा डॉ उपेंद्र भदानी प्रतिक पंड्या चैताली जैन नवीन जैन ने जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी
कांन्हा के दर्शन में उमड़े श्रृद्धालु, अभ्रक नगरी हुआ कृष्णमय यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा पर झुमे श्रृद्धालु
कांन्हा के दर्शन में उमड़े श्रृद्धालु, अभ्रक नगरी हुआ कृष्णमय यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा पर झुमे श्रृद्धालु झुमरी तिलैया - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व अभ्रक नगरी पूरी तरह से भक्ति और उल्लास में सराबोर हो गई। देर शाम से ही मंदिरों और घरों में जन्मोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। महंगाई के बावजूद फूलों की झालरें, रंग-बिरंगे गुब्बारे और कृत्रिम सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने देर रात तक श्रद्धालुओं का मन मोहते रहे। जैसे ही घड़ी में रात के बारह बजे, पूरा नगर “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…....” के जयघोष से गूंज उठा। घर-घर में आरती और मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण अलौकिक हो गया। श्रद्धालुओं ने पालने में नन्हे कान्हा को झुलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। शहर कृष्णमय हो उठा। भजन-नृत्य ने बाँधा समां अड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर(चौधरी ब्रदर्स)में देर रात तक भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भजन गायक नवीन पांड्या ने “यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा है”....... और “वृंदावन का कण-कण बोले, श्री राधा-राधा” सुनाया तो उपस्थित भक्त झूम उठे। इसी क्रम में गोपी अग्रवाल द्वारा “छोटी-छोटी गैयाँ, छोटे-छोटे ग्वाल.......” भजन गाया गया। दूसरी ओर, श्री दिगंबर जैन विद्यालय की दिव्या भारती, राघव शर्मा व उनकी टीम ने “मोरपंख वाला जो है अलबेला मस्त मस्त मेला इसकी दिवानी कि बाला हो ......” पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। असनाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की रानी कुमारी व उनकी टीम ने राधा-कृष्ण रास प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। रिद्धम डांस टीम की शिंपी सोनकर ने “ मधुवन में जो कन्हैया किसी को मुस्कुराये राधा कैसे न चले ...” गीत पर नृत्य कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। पूजा-अर्चना का विधिवत आयोजन पंडित रामप्रवेश पांडेय ने कराया। भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग अर्पित किया गया। मिश्री, बादाम, माखन, पंजीरी और मेवों की सुगंध से पूरा मंदिर महक उठा। श्रद्धालु ने रंगीन गुब्बारौ से मंदिर सजाया है मिश्री मेवा का केक बनाया है जिसे चखोगे तुम श्याम हम कहेंगे हैप्पी बर्थ डे” और “श्याम तेरी बंसी पुकारे अधीर” जैसे भजनों की धुन पर झूमते रहे। पूरी अभ्रक नगरी में जन्माष्टमी की रात भक्तिमय दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालु हाथों में दीए, थाल में आरती और दिल में श्रद्धा लेकर मंदिरों में उमड़ पड़े। महिलाएँ झांकियों और सजावट को देखकर भाव-विभोर हो उठीं। इस मौके पर प्रिया गौरव, सतीश सिन्हा, निर्देशक दीपक कुमार,सिद्धी प्रसाद ,चौधरी परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न हुआ। भारत माता पूजन के साथ तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी कुमारी शर्मा एवं निदेशक ओपी राय ने संयुक्त रूप से किया।तत्पश्चात देश की आजादी में बलिदान हुवे सभी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।लहराती राष्ट्र ध्वजा ने हर किसी के मन में आज़ादी के गर्व और बलिदान की स्मृतियों को ताज़ा कर दिया। राष्ट्रीय गान की गूंज ने वातावरण को पवित्र और भावपूर्ण बना दिया।मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उद्योग विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी सत्यनारायण शर्मा विश्व हिंदू परिषद अरविंद सिंह अजय वर्मा मनोज चंद्रवंशी समाज सेवी मनोज कुमार साव एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे ।मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हमें केवल जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर देता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी, मेहनत और एकता के साथ कार्य करना होगा।प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने अपने जोशीले भाषण में कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, लेकिन यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली। इसके पीछे असंख्य वीरों का त्याग, बलिदान और संघर्ष है। आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं के बच्चौ ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने भी जोश से भरे भाषण प्रस्तुत किए। एक छात्र ने कहा, “हमारे देश की आज़ादी की कहानी त्याग और बलिदान से भरी है। हमें अपने देश को स्वच्छ, शिक्षित और विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए।” एक अन्य छात्र ने कहा, “तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान, हमारा गर्व और हमारे शहीदों की अमर गाथा है। हम इसे सदैव सम्मान देंगे।” संस्कृत में दिए गए भाषण में छात्र ने कहा, “मम राष्ट्रे सर्वे जनाः सुखिनः सन्तु, सर्वे भवन्तु शिक्षिताः, सर्वे भवन्तु बलवन्ताः।”कार्यक्रम में शालिनी एवं समूह ने ‘चलों जवानों बढ़ो जवानों’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी, कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने ‘वंदे मातरम् सुजलाम् सुफलाम्’ पर अद्भुत नृत्य किया, वहीं मधुरी एवं समूह का ‘हिमालय के मुकुट साजे’ समूहगान भारत के गौरव का सजीव चित्रण था। सत्यम, सोनम, खुशी, पियूष आदि ने ‘जलवा तेरा जलवा’ नृत्य से मंच को ऊर्जा से भर दिया, सैनिक रंजन के एकल गीत और प्रतिक्षा समूह के ‘वंदे मातरम्’ नृत्य ने कार्यक्रम को चरम पर पहुंचा दिया। बच्चौ के द्वारा पिरामिड परफोरमेंस भी दिखाया गया।मौके पर उप-प्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद, प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षकगण नागेन्द्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, बिनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, सोनू कुमार, अमित कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार अजय कुमार यादव और रॉकी सिंह उपस्थित थे। साथ ही शिक्षिकाएं इंद्रमणि कुमारी, रूपा गुप्ता, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सलूजा, शाहिस्ता परवीन, सुनीता कुमारी, जया लक्ष्मी, कामना सिन्हा, नीतू कुमारी और अनिता कुमारी आदि ने मंच पर उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अंत में विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आज के दिन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका सलूजा ने किया ।
प्रतियोगिता में बारह गृह-टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया

विजेताओं को किया सम्मानित सैनिक स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न,

नालंदा गृह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

  सैनिक स्कूल तिलैया में पांच दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा 2025-26 का समापन आज हुआ। समापन समारोह में भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस. मोहनराव आर ने संबोधन दिया। उन्होंने परेड की सलामी ली और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतिस्पर्धा में बालक-बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों में एथलेटिक्स की कई स्पर्धाएं हुई। सभी बारह गृह-टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिकाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। बालक वर्ग में किसी एक नाम को श्रेष्ठ कहना कठिन रहा। सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान कई स्पर्धाओं में परिणाम चौंकाने वाले रहे। कुछ में अंक पूरी तरह एकतरफा रहे, तो कुछ में अंतिम समय में आए बदलाव ने परिणाम पलट दिए। बालिकाओं में खुशबू राज, मंजू हंसदा, आयुषी लाकरा, विद्या सिन्हा, भूमि, समीक्षा मिंज और संध्या कुमारी ने सभी स्पर्धाओं में प्रतिष्ठा हासिल की। बालकों में कई नामों ने मिलकर प्रभाव छोड़ा। समापन दिवस पर 100 मीटर, 400 मीटर, 4x100 मीटर और 4x400 मीटर रेस में नालंदा गृह ने अधिकतर पदक जीते। बालिकाओं ने भी वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में WINNER 100 मीटर, 400 मीटर और 4x100 मीटर रेस में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा में नालंदा गृह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिथिला गृह दूसरे और मगध गृह तीसरे स्थान पर रहे। तीनों गृहों ने ध्वज श्रृंखला में वरीयता दर्ज की और विजय पताका फहराई। मुख्य अतिथि ने कहा, केवल भाग लेने से ही विजय की संभावना बनती है। उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति में सीखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह में भारतीय ध दी श ज e रा उन कं ब रघु ल कं सेना शिक्षा कोर के अधिकारी और ब उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पा लालनुन मियामा, प्रशासनिक सा अधिकारी प्रशांत बिरादर, राष्ट्रीय पा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गन वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक, सा अन्य वरिष्ठ अध्यापक और सा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित घ रहे। कार्यक्रम का संचालन और क नियोजन श्री मनोरंजन पाठक ने उन किया। स्पर्धा का संयोजन गणित दी विषय के अध्यापक मो. सरफराज पा अख्तर ने किया।