बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न हुआ। भारत माता पूजन के साथ तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी कुमारी शर्मा एवं निदेशक ओपी राय ने संयुक्त रूप से किया।तत्पश्चात देश की आजादी में बलिदान हुवे सभी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।लहराती राष्ट्र ध्वजा ने हर किसी के मन में आज़ादी के गर्व और बलिदान की स्मृतियों को ताज़ा कर दिया। राष्ट्रीय गान की गूंज ने वातावरण को पवित्र और भावपूर्ण बना दिया।मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उद्योग विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी सत्यनारायण शर्मा विश्व हिंदू परिषद अरविंद सिंह अजय वर्मा मनोज चंद्रवंशी समाज सेवी मनोज कुमार साव एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे ।मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हमें केवल जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर देता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी, मेहनत और एकता के साथ कार्य करना होगा।प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने अपने जोशीले भाषण में कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, लेकिन यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली। इसके पीछे असंख्य वीरों का त्याग, बलिदान और संघर्ष है। आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं के बच्चौ ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने भी जोश से भरे भाषण प्रस्तुत किए। एक छात्र ने कहा, “हमारे देश की आज़ादी की कहानी त्याग और बलिदान से भरी है। हमें अपने देश को स्वच्छ, शिक्षित और विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए।” एक अन्य छात्र ने कहा, “तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान, हमारा गर्व और हमारे शहीदों की अमर गाथा है। हम इसे सदैव सम्मान देंगे।” संस्कृत में दिए गए भाषण में छात्र ने कहा, “मम राष्ट्रे सर्वे जनाः सुखिनः सन्तु, सर्वे भवन्तु शिक्षिताः, सर्वे भवन्तु बलवन्ताः।”कार्यक्रम में शालिनी एवं समूह ने ‘चलों जवानों बढ़ो जवानों’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी, कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने ‘वंदे मातरम् सुजलाम् सुफलाम्’ पर अद्भुत नृत्य किया, वहीं मधुरी एवं समूह का ‘हिमालय के मुकुट साजे’ समूहगान भारत के गौरव का सजीव चित्रण था। सत्यम, सोनम, खुशी, पियूष आदि ने ‘जलवा तेरा जलवा’ नृत्य से मंच को ऊर्जा से भर दिया, सैनिक रंजन के एकल गीत और प्रतिक्षा समूह के ‘वंदे मातरम्’ नृत्य ने कार्यक्रम को चरम पर पहुंचा दिया। बच्चौ के द्वारा पिरामिड परफोरमेंस भी दिखाया गया।मौके पर उप-प्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद, प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षकगण नागेन्द्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, बिनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, सोनू कुमार, अमित कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार अजय कुमार यादव और रॉकी सिंह उपस्थित थे। साथ ही शिक्षिकाएं इंद्रमणि कुमारी, रूपा गुप्ता, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सलूजा, शाहिस्ता परवीन, सुनीता कुमारी, जया लक्ष्मी, कामना सिन्हा, नीतू कुमारी और अनिता कुमारी आदि ने मंच पर उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अंत में विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आज के दिन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका सलूजा ने किया ।
Aug 18 2025, 17:37