मक्का की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशो ने पकड़ कर मारी गोली हालत गंभीर
फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हकीकतपुर में शनिवार को मक्का की रखवाली कर रहे एक किसान पर बदमाशों ने हमला कर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी भानू प्रताप सिंह (20) पुत्र धर्मेंद्र खेत पर फसल की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान तीन असलहाधारी बदमाशों से आमना-सामना हो गया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली किसान के हाथ में लगते ही वह खेत में गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के किसान दौड़े तो हमलावर फरार हो गए।घटना की जानकारी परिजन तक पहुंची तो वे घायल भानू प्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
कंपिल थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पुलिस को मामले की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
Aug 16 2025, 19:26