चेहल्लुम जुलूस पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 15 अगस्त को बदले रहेंगे कई मार्ग
![]()
लखनऊ । 15 अगस्त को इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख पर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का ऐतिहासिक जुलूस निकलेगा। जुलूस दोपहर करीब 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इंटर कॉलेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा में समाप्त होगा। इसमें लगभग 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।यातायात के सुचारू संचालन और सुरक्षा के लिए 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से जुलूस समाप्ति तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक डायवर्जन लागू होंगे।
मुख्य डायवर्जन इस प्रकार रहेंगे
-टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास या लाल माधव तिराहा की ओर यातायात बंद, वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, सआदतगंज होकर जाएंगे।
-कमला नेहरू क्रॉसिंग से नक्खास व टूड़ियागंज की ओर मार्ग बंद, वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जाएंगे।
-रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर मार्ग बंद, वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका की ओर मुड़ेंगे।
-नक्खास तिराहा से टूड़ियागंज की ओर आवागमन नहीं, वाहन रकाबगंज पुल से जाएंगे।
-हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा की ओर यातायात बंद, वाहन ऐशबाग होकर जाएंगे।
-बुलाकी अड्डा तिराहा से हैदरगंज या मिल एरिया की ओर मार्ग बंद, वाहन टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जाएंगे।
-मिल एरिया तिराहा से बुलाकी अड्डा या एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन राजाजीपुरम होकर जाएंगे।
-एवररेडी तिराहा से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग की ओर मार्ग बंद, वाहन भूसामंडी, मवैया, आलमबाग होकर जाएंगे।
-रणजीत सिंह बिल्डिंग तिराहा से एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर मार्ग बंद, वाहन भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम होकर जाएंगे।
-आलमबाग से लगड़ा फाटक ओवरब्रिज ढाल की ओर से विक्रम काटन मिल, एवररेडी मार्ग बंद, वाहन सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जाएंगे।
-विक्रम काटन मिल तिराहा से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन लगड़ा फाटक ओवरब्रिज होकर जाएंगे।
-ए ब्लॉक राजाजीपुरम से कर्बला तालकटोरा की ओर यातायात बंद, वाहन आलमनगर रोड से जाएंगे।
-भूसामंडी तिराहा से एवररेडी की ओर मार्ग बंद, वाहन ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जाएंगे।
-मवैया तिराहा से ओवरब्रिज की ओर आने वाला यातायात एवररेडी की ओर नहीं जाएगा, वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर जाएंगे।
-जुलूस के मार्ग पर सभी प्रकार का सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
जरूरी हालात जैसे मेडिकल इमरजेंसी, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूल बसों को पुलिस अनुमति के बाद प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।





लखनऊ । 15 अगस्त को इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख पर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का ऐतिहासिक जुलूस निकलेगा। जुलूस दोपहर करीब 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इंटर कॉलेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा में समाप्त होगा। इसमें लगभग 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।यातायात के सुचारू संचालन और सुरक्षा के लिए 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से जुलूस समाप्ति तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक डायवर्जन लागू होंगे।

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को रियल एस्टेट सेक्टर में धोखाधड़ी के आरोपों से घिरे रोहतास ग्रुप पर शिकंजा कसते हुए लखनऊ और दिल्ली में कुल आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में ईडी को निवेशकों से जुड़े घोटाले के अहम दस्तावेज, बैंकों के संदिग्ध लेनदेन और राजधानी के एक चर्चित ज्वेलर्स से कथित सांठगांठ के पुख्ता प्रमाण हाथ लगे हैं।
* मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
जयपुर/ लखनऊ । राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के करीब चार बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास एक कंटेनर और यात्री पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला श्रद्धालु ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी उत्तर प्रदेश के कासगंज (एटा) के रहने वाले हैं। यह लोग खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवी देवल और मनीश देवल, दोनों पुत्र रामशंकर देवल, पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियों और सोसायटी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराकर गबन किया और फरार हो गए थे।
Aug 14 2025, 10:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k